आवाज जाही रहती तो दुर्घटना हो सकती थी

ओव्हरब्रिज निर्माण की जद में आने वालों को ज्वालामुखी,

वाराणसी लोकसभा के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के सिगरा में उत्तरी विधायक एवं सूबे के राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल ने विकास के 54 कार्यों के शिलायांस किया है। जिसमें सड़के, गलियों की सड़कें, विद्यापीठ, संपूर्णनंद की सड़के ट्यूबल पंप, इत्यादि कामों का शिलान्यास किया गया है।

वाराणसी।में महापौर अशोक तिवारी ने बुधवार को 03 करोड़ 60 लाख 64 हजार से विभिन्न वार्डों में होने वाले नौ कार्यों का शिलान्यास किया। इसमें वार्ड संख्या 71 में इंटरलाकिंग, वार्ड संख्या 26 नेवादा में सड़क व नाली निर्माण, वार्ड संख्या 33 करौंदी में इंटरलाकिंग कार्य का शिलान्यास किया। वार्ड संख्या 19 कंदवा में इंटरलाकिंग और सड़क नाली निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद श्याम आसरे मौर्य, गरिमा सिंह, सुशीला, श्याम भूषण शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि विनीत सिंह, गोपाल आदि थे।

गांव में शिविर की समस्या से लोगो की आये दिन समस्याएं बढ़ती जा रही हैं जिससे उनके सवस्थ पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।

नेशनल हाइवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (एनएचएलएमएल) के सीईओ प्रकाश गौड़ रोप-वे स्टेशनों का निर्माण देखने बनारस पहुंचे। उन्होंने कैंट, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर व गोदौलिया में बन रहे स्टेशनों को देखा। ट्रायल रन की प्रगति जानी। सीईओ कैंट से पैदल निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने उपकरणों (इक्विपमेंट) रखने और वेयर हाउसिंग बनाने की जगह देखी। इक्विपमेंट रुकने वाले स्थान की जानकारी ली। उन्होंने तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के साथ निरीक्षण किया। रोपवे के विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशन बनकर लगभग तैयार हो चुके हैं। इसके अलावा 29 टॉवर में से 28 का निर्माण पूरा हो चुका है। एक टॉवर का कार्य चल रहा है। वहीं, इक्विपमेंट रखने के लिए रथयात्रा और विद्यापीठ स्टेशन पर प्लेटफार्म का निर्माण हो चुका है। रोपवे की प्रोजेक्ट डायरेक्टर पूजा मिश्रा ने बताया कि जुलाई में रोप-वे स्टेशन का ट्रायल होना

Transcript Unavailable.

किया गया पूजन मंदिर का सुंदरीकरण 2 करोड़ 30 लख रुपए की लागत से होगा

वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल ने शुक्रवार को विकास भवन सभागार में अधिकारियों से जल जीवन मिशन योजना की प्रगति जानी। 20 और नलकूप लगवाने के निर्देश दिये। 225 ओवरहेड टैंक का कार्य भी पूरा कराते हुए उन्हें क्रियाशील करने का निर्देश दिया। स्वीकृत परियोजना में अब भी 3600 किमी पाइप लाइन बिछाने काम अधूरा है। कार्यदायी संस्था एलएंडटी के अधिकारियों से कहाकि काम की गति बढ़ाएं।

दशाश्वमेध घाट पर गंगा किनारे नमामि गंगे टीम ने श्रमदान करके मां गंगा के लिए लोगों को किया जागरूक दशाश्वमेध घाट पर गंगा किनारे श्रमदान करके मां गंगा के लिए लोगों कों जागरूकता करते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने बताया कि गंगा और हमारी संस्कृति एक दूसरे पर आधारित रहे हैं । वस्तुत: गंगा भारत की पहचान है और यह जन-भावना ही एक लोकप्रिय गीत में समाहित है और परिलक्षित भी होती है : " हम उस देश के वासी है जिस देश में गंगा बहती है "। गंगा भारतीय संस्कृति की जीवनधारा है । गंगा अध्यात्म और आस्था की संवाहिका है । संत कबीर ने कहा था : " कबिरा मन निर्मल भया जैसे गंगा नीर " यानि गंगा जल को ही निर्मलता की सबसे बड़ी कसौटी माना जाता था। वस्तुत : हमारे जीवन मूल्यों में गंगा की पवित्रता का अर्थ है कि हम मन, वचन और कर्म से शुद्ध बने,