पोठिया प्रखंड अंतर्गत कस्वा कलियागंज पंचायत भवन में बुधवार को राशन कार्ड सुधार को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राशन कार्ड नाम में सुधार से संबंधित तीन आवेदन शिविर में लाभुकों ने जमा किया। बताते चले की पौठिया प्रखंड के तीन पंचायतों में क्रमशः कस्वा कलियागंज पंचायत भवन, गोरुखाल पंचायत तथा बुढनई पंचायत भवन में इस प्रकार की शिविर आयोजित की जानी है।जिन उपभोक्ताओं को राशनकार्ड में सुधार करवाना है अपने पंचायत से सम्पर्क करें।
पोठिया प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या छह में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजना के तहत अभियन्ता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल किशनगंज की देख रेख में संवेदक द्वारा ढाई वर्ष पूर्व शुरू किया गया सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से बुधवार को ग्रामीणों ने विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने सड़क की स्थिति की ओर डीएम श्रीकांत शास्त्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है।
पोठिया प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 134 का छत जर्जर गया है। कभी भी भर भरा कर कर छत गिर सकता है। जिससे किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसी छत के नीचे प्रत्येक दिन नोनिहल अपने जान जोखिम में डालकर पठन-पाठन करना नियति बन गया है। दरअसल यह मामला मिर्जापुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 134 से जुड़ा है। मिर्जापुर केंद्र की सेविका जीतन देवी के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण कार्य तीन बर्ष पहले कराया गया था। स्थानीय अभिभावक मांग करते हैं कि जल्द से जल्द छत का मरम्मत कार्य किया जाए।
पोठिया ई-किसान भवन में एक दिवसीय रबी फसल कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें किसानों को बताया गया कि वे कृषि विभाग से प्राप्त होने वाली बीज का प्रयोग कर खेती में सुधार लाएं, और अपना फसल भी खुले बाजार में ना बेचकर विभाग के साइड पर ऑनलाइन कर ही अपनी फसल बेचें, जिससे आपको बाजार से अधिक मूल्य प्राप्त होगी, ओर आपको मुनाफा भी अच्छा होगा।किसानों को फलदार वृक्ष लगाने की अपील की तथा खाद्यान्न फसलों एवं कीट के प्रकोप से रक्षा करने एवं जैविक खेती के तरीके एवं उद्यानिकी फसलों में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड क्षेत्र के रोटीपट्टी स्थित छठ घाट काफी जर्जर हो गया है जिससे स्थानीय छठ करने वाले लोगों में चिंता बसा हुआ है कि किस प्रकार इस जर्जर छठ घाट में छठ पूजा हो। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द छठ घाट का मरम्मत कार्य किया जाए।
पोठिया प्रखंड के सीओ श्री प्रेम जी ने बताया कि पंचायत में नल-जल योजना की स्थिति सही नहीं है। ग्रामीणों ने मौके पर शिकायत करते हुए सीओ को अवगत कराया कि झाड़बाड़ी स्थित नव निर्मित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र जिस पर निर्माणकाल से ताला लगा है। ठीकेदार द्वारा विभाग को चाभी सौंपने के बाद आज तक केंद्र को नहीं खोला गया हैं। वहीं ग्रामीणों ने गांव की जर्जर सड़क की स्थिति को दिखाते हुए जल्द सड़क को दुरुस्त करने की मांग की। सीओ उत्क्रमित विद्यालय टप्पू झाड़बड़ी, आंगनबाड़ी केंद्र, जनवितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र की जांच केदौरान आंगनबाड़ी सेविका को कई दिशा-निर्देश भी दिए।
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत से जिला मुख्यालय से छत्तरगाछ के बीच आंधी और तेज बारिश की वजह से ओद्रा घाट के पास गिरा 33 केवी लाइन का पोल पुरे क्षेत्र में बिजल आपूर्ति बाधित लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द बिजली पोल की मरम्मत कर बिजली सेवा बहाल की जाए।
पोठिया प्रखंड क्षेत्र में बीते एक सप्ताह से लगातार रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है। तेज बारिश व हवाओं के चलते धान की फसल खेतों में गिर गई है।लगातार बारिश से फसल बर्बाद होने लगी है। खेतों में पानी भर जाने से कीट के प्रकोप की आशंका बढ़ गई है। फसल गीली होने की वजह से इसके पूरी तरह खराब होने का भी अंदेशा है। फसल को देख किसानों को अच्छे उत्पादन की आस जगी थी। लगातार बारिश ने किसानों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। लोगों की प्रशासन से मांग है किसानों को फसल क्षती का मुआवजा मिले।
किशनगंज जिले में बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण पोठिया बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव के कारण बाजार आने वाले लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। नौकट्टा पंचायत के वार्ड संख्या एक के रामगंज बेलवा मुख्य सड़क पर का जलजमा हो जाने से काफी परेशानी हो रही है।सड़क टूट जाने के कारण दोपहिया तथा तीन पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जल निकासी व्यवस्था को लेकर उचित कदम उठाया जाए।
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क झारबाड़ी पासवान टोला आदिवासी टोला शीशाबाड़ी, हलीमनगर तथा डांगीबस्ती होते हुए किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क स्थित डांगीबस्ती बस स्टैंड को जोड़ने वाली लगभग चार किमी कच्ची सड़क इन दिनों काफी बदहाल है। वहीं सड़क बाढ़ की चपेटे में आने से जगह-जगह कटने से आवागमन प्रभावित हो गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क का पक्की करण हो।