पोठिया प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचाई अब भी विकराल समस्या बनी हुई हैं।आज भी यहां के किसान मौसम के भरोसे ही खेती करने को मजबूर हैं।जबकि इस क्षेत्र से होकर गुजर रही महानंदा एवं अन्य नदियों के बावजूद आज तक सिंचाई की समुचित व्यवस्था नहीं हो पाई है।किसानों ने बताया कि किसानों के लिए सरकार द्वारा सिंचाई की व्यवस्था नहीं किए जाने से किसानों का आर्थिक विकास पूरी तरह बाधित है।

पोठिया प्रखण्ड में शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के क्रम में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 से जिला पार्षद निरंजन राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक आवेदन सौंप कर पोठिया प्रखंड के कई पंचायतों में महानंदा नदी व डॉक से हो रहे कटाव पर कटावरोधी बांध का निर्माण करवाने की मांग की है।

पोठिया प्रखंड के कृषि विभाग में कृषि यंत्र बैंक की स्थापना के तहत कृषकों को बड़े पैमाने पर विभाग द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। व्यक्तिगत किसानों को 40 प्रतिशत एवं समूह में किसानों को 80 प्रतिशत तक का अनुदान कृषि यंत्रों पर दिया जा रहा है। किसानों से अपील है कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले।

पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में आशा कार्यकर्ताओं एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार ने मौके पर बताया कि प्रखंड के सभी 22 पंचायतों के आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण के क्रम में उपस्थित 120 आशा कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को जागरूक किया जाना है। इसी कड़ी को लेकर आशा कार्यकर्ता को कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए, जिसके तहत उन्हें अपने पोषक क्षेत्र के लाभुकों के बीच जागरूक किया जाना है।

पोठिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित भवन में बिहार सरकार के श्रम संशाधन विभाग के नेतृत्व में एक दिवसीय नियोजन शिविर लगा। तीन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सभी तीन रिक्त पदों के विरुद्ध अलग-अलग गाइडलाइंस के तहत नियम शर्त के आधार पर नियोजन किया गया। अधिकारी रत्नेश कुमार ने कहा किशनगंज जिला के अलग अलग प्रखंड में निर्धारित तिथि के तहत विशेष भर्ती कैंप से सुरक्षा जवानों की भर्ती की जाएगी।

पोठिया प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 से जिला पार्षद निरंजन राय ने एडीएम अनुज कुमार को एक आवेदन सौंप कर पोठिया प्रखंड के तैयबपुर में महानंदा नदी से हो रहे कटाव समस्या से समाधान के लिए बांध का निर्माण करवाने की मांग की है। जिला पार्षद निरंजन राय ने कहा कि प्रखंड के ऐसे पंचायत जो महानंदा नदी किनारे बसी हुई । है, वो कई वर्षों से महानंदा नदी के भीषण कटाव से प्रभावित है।

पोठिया प्रखंड क्षेत्र के दो आरईओ सड़क देवी चौक से पश्चिम बंगाल स्थित सोनापुर 12 किलोमीटर लंबी सड़क तथा चकबंदी हाजी चौक से दलुआहाट तक जानेवाली 6 किलोमीटर सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर है।जिससे पोठिया प्रखंड सहित पड़ोसी प्रखंड ठाकुरगज के हजारों की आवादी प्रभावित है। देवीचौक से पुरंदरपुर, बारोघरिया, गिल्हाबाड़ी होते हुए पश्चिम बंगाल के सोनापुर तक जाने वाली सड़क पिछले तीन वर्षों से जर्जर रहने से दोनों ही प्रखंडो के किसानों, व्यापारियों तथा सड़क पर आवाजाही कर रहे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने सड़क की नव निर्माण की मांग की है।

किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड क्षेत्र के छत्तरगाच्छ बाजार स्थित अतिफ के दुकान से होटल पट्टी सलाम की दुकान तक घर का गंदा पानी सड़क पर वह रहा है, इससे दुकानदारों व राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।लोगों की मांग है गंदा पानी को लेकर उचित व्यवस्था की जाए।

पोठिया प्रखंड प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में बिहार प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। पूरे बिहार में प्रखंड के अव्वल आने पर प्रखंडकर्मी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ खुशी जाहिर करते हुए केक काटकर, मिठाई खिलाकर कर्मियों का हौसला अफजाई किया। जनप्रतिनिधियों के सहयोग भावनाओं का धन्यवाद कहा। बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2021-2022 में प्रखण्ड को कुल 1134 भवन निर्माण का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।

पोठिया प्रखण्ड में स्वास्थ्य विभाग भले ही जनता को बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने का लाख दावा कर लें, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ अलग है। ग्रामीण स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए पूरे तामझाम के साथ पोठिया प्रखंड में कई स्थानों पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला गया। इसके तहत पोठिया प्रखण्ड के बुढ़नई पंचायत के झारवाड़ी में भी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया। बताते चलें कि संवेदक द्वारा 2 वर्ष पूर्व ही भवन निर्माण कर विधिवत रूप से विभाग को चाभी सौंप दी गयी थी। लेकिन विडंबना ही कहा जाए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज तक इसे सुचारू रूप से चालू नहीं किया गया। जिस कारण लाखों की लागत से बने इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लटका रहता है। स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र को चालू कराया जाए।