पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत छत्तरगाछ मुख्य सड़क स्थित मिरामनी पुल से मीरामनी, बाबनगछ तथा आदिवासी टोला मिरामनी सहित कई शिक्षण संस्थान होते हुए ग्योरामाड़ी चौक को जोड़ने वाली लगभग पांच किमी कच्ची सड़क इन दिनों हो रही बारिश के कारण पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। उक्त सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क की जल्द से जल्द पक्कीकरण हो।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान स्वच्छ गांव हमारा गौरव के तहत पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत के बजरंगबली चौक व दलुआहाट में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें पंचायत के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी स्थानीय युवा स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे। इस दौरान लोगों को शौचालय की नियमित प्रयोग, मान सम्मान, साफ-सफाई व बीमारी पर चर्चा की गई। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कचरा की सही निष्पादन और सही रख रखाव के लिए लोगों से विनम्रतापूर्वक अपील भी किया।

पोठिया प्रखंड के हाला पंचायत में आयोजित किसान गोष्ठी कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक नीरज प्रकाश व सुदीप सिंह ने उपस्थित किसानों को जैविक तथा रासायनिक खाद पर फ़ोकस करते हुए बताया की हमे अधिक से अधिक जैविक खाद को उपयोग में लाने चाहिए। इस प्रकार अधिकारियों ने दोनों प्रकार की खाद की तुलना करते हुए अलग-अलग फायदे व नुकसान की जानकारियों से किसानों को अवगत कराया। जिसे किसानों को हुआ जानकारी।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला के पोठिया ब्लॉक के तैयबपुर में बैंक ग्राहकों को ए टी एम से नगद रुपया निकालने के लिए ठाकुरगंज ब्लॉक जाना पड़ता है यहाँ स्टेट बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ोदरा के लगभग 1 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं लेकिन यहाँ एक भी एटीएम नहीं है यही नहीं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक जो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मिनी शाखा है तैयबपुर में ही है लेकिन दुर्भाग्यवश ना ही सेंट्रल बैंक का कोई एटीएम है सिर्फ यहीं नहीं पूरे पोठिया ब्लॉक में कहीं भी एटीएम मशीन नहीं लगा है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द एटीएम लगाया जाए।