पोठिया प्रखंड में डीएम श्रीकांत शास्त्री ने पोठिया प्रखंड का दौरा कर नदी कटाव प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। जहां वे पुल के ऊपर से पानी की तेज धार व बाधित आवगमन का जायजा लिया।इस निर्देशित करते हुए कहा कि कल्वर्ट के नीचे बनाये गए डायवर्सन को शीघ्र हटा कर पानी की निकासी करें।
पोठिया प्रखंड अंतर्गत चिचुआबाड़ी चौक से पोठिया जानेवाली पीडब्ल्यूडी लिंक पथ चौड़ीकरण कार्य के दौरान सरोगारा के समीप निर्माण कराया गया डायवर्सन के ऊपर से बरसाती पानी का तेज बहाव होने से सड़क से वाहनों की आवाजाही बुधवार की सुबह बाधित रही। आवाजाही बाधित रहने से लोगों को परेशानी हुई।
पोठिया प्रखंड अंतर्गत गोरुखाल पंचायत के सरस्वती गांव में घरों व मुख्य सड़क पर पानी के जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। बताते चलें कि गोरुखाल पंचायत के वार्ड संख्या 6 के दर्जन भर घरों के आंगन में व जामा मस्जिद जाने वाली मुख्य सड़क पर पिछले 15 दिनों से बरसाती पानी का जमाव हो गया है।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सुधा आचार्या ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि पोठिया प्रखंड का छत्तरगाछ बाजार व साप्ताहिक हाट जो प्रखंड क्षेत्र के किसानों का एक बड़ी मंडी के रूप में जाना जाता है।लेकिन बाजार का मुख्य सड़क सहित पूरे हाट तथा बाजार में जल जमाव के कारण बदहाल स्थिति बनी हुई है।ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि सडकों का कालीकरण,नाला निर्माण, हाट परिसर में मिट्टी भराई आदि कार्य जल्द से जल्द की जाए।
पोठिया प्रखंड के विभिन्न मुख्य सड़क से इन दिनों रेत से लदा ओवर लोडिंग ट्रक का आवाजाही बेरोक-टोक दिनरात जारी है। बुधवार को खनन विभाग के अधिकारी ने सोनापुर देवी चौक सड़क में एक बालू से लदा एक ओवर लोडिंग ट्रक को जप्त कर पोठिया थाना को दिया है। जिसकी पुष्टि पोठिया पुलिस ने किया है। बताते चले कि क्षमता से अधिक बालू से लदे ट्रक तथा डंफर में ठाकुरगंज-किशनगज पीडब्ल्यूडी सड़क,देवी चौक सोनापुर,दलुआ हाट, मिर्जापुर, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क बेलुआ रामगंज प्रधानमंत्री सड़क से ओवर लोडिंग ट्रक व डंफर दिनरात आवाजाही होने से इन सड़क समय से पहले जर्जर हो गया है।
पोठिया प्रखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत बुधवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पोठिया पहुंचे। किशनगंज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री रायपुर पंचायत के धुमनिया स्तिथ चाय बागान का जायजा लिया। यहां उन्होंने चाय की हरी पत्ती की कटाई एवं चाय के उत्पादन तथा चाय बागान में कार्यरत मजदूरों से वार्ता की। इसके बाद मंत्री कैलाश चौधरी कस्बाकलियागंज पंचायत के चकबंदी हाजी चौक पहुँचे।
किशनगंज जिले में श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम उन्मूलन की कार्रवाई लगातार जारी है।पोठिया में श्रम अधीक्षक के नेतृत्व में संचालित धावा दल द्वारा पोठिया स्टेशन व इसके आसपास के क्षेत्र में छापेमारी कर दो बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया। नियोजक के विरुद्ध पोठिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया और दोनों बच्चे को सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गयौ। नियोजक को 20 हजार जुर्माना का नोटिस दिया जायगा।
पोठिया प्रखंड क्षेत्र में पाट की खेती करने वाले किसान चिंतित हैं। वर्षों बाद प्रचंड गर्मी से पाट की फसल को नुकसान पहुंच रहा है। सैकड़ो एकड़ में लगी जूट गर्मी की वजह से खेतों में झुलस रहा है।
पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में प्रखंड स्तरीय खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को उन्नत खेती के गुर सिखाए गए।
पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत भवन परिसर में बीडीओ अराधाना कुमारी ने मुखिया डोली देवी की उपस्थित में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर में स्वच्छता कर्मियों के बीच स्वच्छता अभियान से जुड़े सामग्रियों का वितरण किया। जिसमें 13 वार्डों के 26 स्वच्छता कर्मी को सूखा तथा गिला कचरा के अलग अलग दो-दो डस्टवीन के साथ कचरा उठाव रिक्शा,सेफ्टी किट,स्परोंन जेकेड, ग्लोब्स, मास्क,जूता, सिटी,चश्मा व हेड कैप वितरण सामग्री में शामिल था।