पोठिया प्रखंड अन्तर्गत छत्तरगाछ पंचायत सरकार भवन में शीघ्र ही पुस्तकालय खुलेगा। इसके खुल जाने से छात्रों, बच्चों व पुस्तक प्रेमियों को फायदा होगा। इसकी जानकारी देते मुखिया अबुल काशिम ने बताया कि पंचायत से जुड़े अन्य शेष कार्य का संचालन शुरू कर दिया गया है। बताते चले कि प्रत्येक पंचायतों में एक करोड़ से अधिक राशियों की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है।
पोठिया थाना क्षेत्र के उदगारा पंचायत के धनतोला गांव में लगी आग से कई घर सहित हजारों रुपये की परिसंपत्तियों की नुकसान हुआ था। जिसे लेकर पोठिया सीओ निश्चल प्रेम ने पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल घटना के तुरंत बाद प्लास्टिक सहित अन्य सामग्री का वितरण गया था। सीओ ने बताया की लाभुकों के खाते में मुआवजा की राशि भेज दी जायेगी।
पोठिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर गुरुवार को होम टेक राशन का वितरण संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों की सिविकाओ द्वारा की गई। जिसमें अलग-अलग आंगनबाड़ी केंद्रों पर लाभुकों के बीच चावल,दाल तथा सोयाबीन का वितरण किया गया। छत्तरगाछ मुखिया अबुल काशिम ने छत्तरगाछ पंचायत में संचालित सभी केंद्रों का जायजा लिया।
पोठिया प्रखंड में आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर केंद्रीय सांस्कृतिक विभाग भारत सरकार की टीम इन दिनों भारतीय इतिहास में गुमनाम स्वत्रंत्रता सेनानियों की तलाश में जुटी हुई है। कला सांस्कृतिक विभाग राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान बिहार सरकार के निर्देशन के द्वारा चिन्हित सदस्य जिला स्तर पर गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की खोज में गांव के बुजर्गो एवं सामाजिक सरोकार में भागीदारी सुनिश्चित करने वाले व्यक्ति से विस्तृत रूप से जानकारी हासिल कर रहा है।
किशनगंज- पोठिया प्रखण्ड के रायपुर अर्राबाड़ी में डॉ कलाम कृषि कॉलेज को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण का रास्ता साफ, रैयतों के साथ प्रशासन मीटिंग कर विवाद सुलझाया और एलपीसी का काम पूरा किया, इस मौके पर सीओ निश्चल प्रेम, कर्मचारी अशोक कुमार झा, जेई जितेंद्र कुमार, एसडीओ मनीष कुमार, संवेदक अशोक कुमार के साथ साथ स्थानीय राजा बाबू, तेहमूल हुसैन, मजहरुल हुसैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे
पोठिया प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भेलागाछी वीरपुर का विद्यालय भवन का निर्माण कार्य आठ वर्ष बाद भी संवेदक द्वारा पूर्ण नहीं किया सका है। जिसका खामयाजा विद्यालय के छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है।कमरों के अभाव में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पोठिया प्रखंड के जिला पार्षद सदस्य निरंजन राय ने नई दिल्ली स्थित केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिलकर महानन्दा नदी से होनेवाले कटाव की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया।इन्होंने कहा कि कटाव से किसानों की जमीन, सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षा संस्थानों, धार्मिक स्थल भी चपेट में आ रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बह रही महानन्दा नदी के कटाव से नदी के आसपास निवास कर रहे लोग वर्षो से परेशानी झेल रहे हैं।
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत देवी चौक सोनापुर आरईओ सड़क ओवरलोडिंग वाहनों के परिचालन से जर्जर होता जा रहा है। सड़क स्थित चमरानी महानन्दा नदी घाट से दिन रात दर्जनों की संख्या में बालू लदे ओवर लोडिंग ट्रकों के परिचालन से सड़क दिनों दिन गड्ढा में तब्दील होता जा रहा है।
पोठिया प्रखंड अंतर्गत फाला पंचायत स्थित दलुआ हाट से दलुआबस्ती होते हुए पुरंदरपुर मुख्य सड़क को जोड़नेवाली लगभग डेढ़ किलोमीटर जर्जर सड़क के मरम्मत व कालीकरण की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की है। जिससे दलुआ हाट तथा दलुआ उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, एवं मुख्य सड़क तक आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।
पोटिया प्रखंड के उदगारा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में सरकार की 15वीं वित्त आयोग (टाईड) द्वारा निर्माणाधीन नाला निर्माण कार्य में गड़बड़ी को देख ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए काम को रोक दिया। ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता खराब रहने की बात कही। बताया कि निर्माण कार्य में सीमेंट की मात्रा कम दी जा रही है जिससे पीसीसी नाला के जल्द टूट जाने की आशंका होगी। जिसके बाद कुछ देर के लिए ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया।