बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सुधा आचार्या ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि पोठिया प्रखंड के छतरगाछ बाजार आम बगान होकर सतमेढ़ी व मरिया गांव होते हुए बलदीया हाट स्थित रामगंज बेलुआ प्रधानमंत्री सड़क को जोड़ने वाली चार किमी लंबी सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर है। लोगों को आवागमन का संकट झेलना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि उक्त सड़क की पुनः कालीकरण हो।
पोठिया थाना अंतर्गत डांगी बस्ती आम गाच्छ के समीप एक अनियंत्रित XUV कार ने एक बाइक सवार व्यक्ति को ठोंकर मार दिया जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वही परिवार में मातम पसरा हैं।
पोठिया प्रखंड अंतर्गत कोल्था पंचायत के पीपल डांगी मरिया वार्ड संख्या 11 में तीन वर्ष पहले नल-जल योजना के तहत पाइप लगाए जाने के बाद भी आज तक लोगों को एक बूंद पानी उस योजना से नसीब नहीं हो सका है।ग्रामीणों ने नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने पर नराजागी जाहिर की।
पोठिया प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 14 के जिला पार्षद निरंजन राय ने मंगलवार को दिल्ली के विभिन्न मंत्रियों के कार्यालय में क्षेत्र के समस्याओं व अपने मांगो को लेकर कुल 8 मंत्रालयों में आवेदन सौंपा है।कुल 8 मंत्रालयों में दिए गए आवेदन में 5 मुख्य मांग की गई है,जो क्षेत्र के आमजनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।जिला पार्षद निरंजन राय द्वारा गृह मंत्री अमित शाह,व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मंत्रालय में दी गयी आवेदन में सीमाओं से जुड़े बातों को साफ किया गया है,जिसमे कहा गया है कि पोठिया प्रखंड जहाँ एक ओर पश्चिम बंगाल से जुड़ा हुआ है,तो वहीं पश्चिम बंगाल के मुहाने पर ही बांग्लादेश का बार्डर है।वहीं यह क्षेत्र पड़ोसी देश नेपाल के सीमा से कुछ ही दूरी पर सटा हुआ है।इन तमाम कारणों से पोठिया प्रखंड क्षेत्र सुरक्षा के मामले में काफी संवेदनशील माना जाता है।समय-समय पर इन्ही सीमाओं के रास्ते से देश विरोधी ताकतों के माध्यम से मादक पदार्थ आती रहती है।आवेदन के माध्यम से इन ज्वलनशील समस्याओं का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया गया कि प्रखंड के पुरंदरपुर स्थित वायु सेना की 06 एकड़ 12 डिसमिल जमीन खाली पड़ी भूभाग पर सीमा सुरक्षा बल या एसएसबी की जवानों का स्थायी रूप से तैनाती कराए जाने की मांग की गयी।बताते चलें कि मंगलवार को गृह मंत्रलाय व केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के अलावे सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन जयराम गडकरी,केंद्रीय रेल राज्यमंत्री, रेल मंत्री,जल संसाधन मंत्री के नाम भी मंत्रालय में आवेदन देकर मुख्य मांग की गई है।जल संसाधन मंत्री को दिए गए आवेदन के माध्यम से प्रखण्ड क्षेत्र में बह रही महानन्दा व डोंक नदी से कटाव की बात को रखते हुए कटावरोधी कार्य करवाने की मांग की गई।साथ ही रेल मंत्रालय में आवेदन देते हुए तैयबपुर रेलवे स्टेशन पर बालूघाट,इंटरसिटी ट्रेन की ठहराव व मूलभूत सुविधाओं की मांग की गई हैं,वहीं सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय में दी गयी आवेदन में पोठिया प्रखंड के मिर्जापुर डोंक नदी पर पुल निर्माण एवं के टी टी जी पथ पर पुल का दोहरीकरण करने,किशनगंज से ठाकुरगंज होकर गलगलिया तक सड़क चौड़ीकरण,पोठिया प्रखंड के देवीचोक से सोनापुर पश्चिम बंगाल सीमा तक सड़क निर्माण तथा चौड़ीकरण,के टी जी पथ से पोठिया प्रखंड के तैयबपुर निर्माण से दलुआहाट-लोधाबारी बंगाल सीमा तक सड़क निर्माण की मांग की गई है।
पोठिया के कटारमनी झील का जल जीवन हरियाली नवार्ड योजना के तहत झील का जीर्णोद्धार कार्य बहुत ही जल्द शुरू कर दिया जायेगा।झील जीर्णोद्धार हेतु एक करोड़ 25 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वकृति की जा चुकी है। पोठिया बताते चले कि प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत स्थित कटारमनी झील लगभग 16 एकड़ भूभाग पर फैला हुआ है। झील का जीर्णोद्धार हो जाने से यह स्थान पर्यटक स्थल के रूप में अपनी पहचान बना सकती है।
पोठिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार चार दिनों की बारिश से खेतों में धान रोपाई हेतु पर्याप्त पानी होने से किसानों में खुशी है। वहीं जूट किसान भी लगातार बारिश से खुश हैं। बारिश को देख कुछ किसानों ने जूट को खेत से काटा तथा सड़नताल में जूट को डाल दिया।इतना ही नहीं क्षेत्र के नदियों में भी जलस्तर भी बढ़ने लगा है। खेतों में पानी पटवन की आवश्यकता फिलहाल समाप्त हो गई है।
किशनगंज के डीएम श्रीकांत शास्त्री का पोठिया प्रखंड का दौरा, अपने दौरे के दौरान डीएम ने प्राथमिक विद्यालय चिल्हामारी और मध्य विद्यालय जालुचौक का निरीक्षण किया, इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया और रेफरल अस्पताल छतरगाछ का भी जायजा लिया।
पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बड़ापोखर के छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने में जलजमाव की समस्या को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय की एक मात्र कच्ची सड़क पर बारिश के दिनों में जलजमाव बना रहता है।
पोठिया के मिर्जापुर पंचायत स्थित मिर्जापुर से सिंथिझाड़ी आदिवासी गांव तक जानेवाली मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क सड़क स्थित कल्वर्ट के ऊपर से लगातार हो रही वर्षा के कारण पानी का तेज बहाव से कल्वर्टपूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।गांव के चारो ओर पानी रहने की वजह से गांव तक आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है।
पोठिया के डुबानोची पंचायत के दुर्गा मंदिर स्थित मुख्यमंत्री सड़क ध्वस्त होने से मिर्जापुर तथा डुबानोची पंचायत का संपर्क टूट गया है। जिससे दोनों पंचायत की आबादी पूरी तरह से प्रभावित हो गये। 48 घंटे से बरसाती पानी लगा हुआ है। डुबानोची पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित दुर्गा मंदिर के समीप सड़क का कटाव होने से सर्वाधिक खामियाजा यहां चायपत्ती के खेती करनेवाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है।