पोठिया प्रखंड के नौकट्टा ग्राम पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 के ग्राम घियागांव पूरब बस्ती जाने वाली कच्ची सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। ज्ञात हो कि घियागांव मदरसा चौक से पूरब बस्ती जाने वाली कच्ची सड़क में कई जगहों पर गड्ढे बन गए हैं। वही कई स्थानों पर सड़क किनारे की जमीन का कटाव हो जाने से चार पहिया वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है।

किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के पोठिया चौक जहां प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

पोठिया प्रखंड के कटहल डांगी खेल मैदान में 4 दिवसीय एसटी स्पोर्र्टिंग क्लब द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया गया। मौके पर स्थानीय जिला पार्षद निरंजन राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद फीता काटकर व फुटबॉल में किक मारकर विधिवत उद्घाटन किया। आयोजित खेल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें शामिल होंगे।

किशनगंज शहर में अब तक टेम्पू व टोटो स्टैंड नहीं चालू हो सका है। पूर्व में तत्कालीन नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ शहर में चार जगहों को स्टैंड के लिए चिन्हित किया गया था। लेकिन सभी वीरान पड़े हैं। अब भी शहर की सड़कों पर ही टेम्पू व टोटो लग रहे हैं। जिससे वजह से प्रतिदिन जाम लगता है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। इस पर ध्यान देने की जरूरत है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

पोठिया प्रखंड अंतर्गत कोल्था पंचायत के पीपल डांगी मरिया वार्ड संख्या 11 में तीन वर्ष पहले नल-जल योजना के तहत पाइप लगाए जाने के बाद भी आज तक लोगों को एक बूंद पानी उस योजना से नसीब नहीं हो सका है।ग्रामीणों ने नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने पर नराजागी जाहिर की।

पोठिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. आर अंसारी तथा अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुसियारी पंचायत से मिशन इंद्रधनुष सघन अभियान का शुभारंभ किया गया।आयोजित अभियान का मुख्य उद्देश्य 0 से एक,01 से 02 तथा 02 से 05 उम्र तक के बच्चों को निशुल्क समुचित टीकाकरण करना साथ ही गर्भवती माताओं को टेटनेस का टीका दिया जाना है। इस प्रकार बच्चों को 12 प्रकार के जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण निशुल्क करना है।

पोठिया एवं ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्राधीन महानंदा नदी पर खरखड़ी भेरभेरी पुल निर्माण के लिए आवश्यक विभागीय कार्य प्रगति पर है और खेरखड़ी भेरभरी पुल निर्माण पी एम जी एस वाई फेज 3 के अंतर्गत निर्माण होने की सूचना मंत्रालय और विभाग द्वारा दी गई है।

पोठिया प्रखंड के फाला तथा कस्वाकलियागंज पंचायत में सर्व सर्वेक्षण ग्रामीण के प्रिंस पाठक ने आंगनबाड़ी केंद्र,पंचायत भवन,स्कूल, धार्मिक स्थलों में पहुंचकर साफ सफाई सहित अन्य जांच की। कस्वाकलियागंज पंचायत में केंद्र सरकार की ओर से सर्वसर्वेक्षण टीम के द्वारा पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 59, कस्वाकलियागंज पंचायत भवन, चिचुआबाड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरक्षण कर साफ सफाई, शौचालय की स्थिति को देखा। नियमित रूप से सफाई कर्मियों की ओर से रखरखाव की जाती है कि नहीं आदि बिन्दुओं पर जांच की।