किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत देसियाटोली चौक नामक स्थान में सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि इस सड़क पर काफी वाहन चलती है जिससे सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है सड़क को सही कराने की मांग।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत चिकाबारी से देसियाटोली जाने वाली मुख्य सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे यह सड़क काफी दिनों से खराब है लेकिन 1 भी बार मरम्मत नही किया जा रहा है जिससे ग्रामिणो को सड़क पर आवागमन में काफी समस्या होती है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है सड़क को मरम्मत कराने की मांग।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत डाबर नामक गाँव मे पिछले 6 दिनों से नही आ रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वहाँ के ग्रामिणो द्वारा यह बताया गया कि उनके गाँव मे कभी भी नियमानुसार शुद्ध पेयजल नही दिया जाता है जिससे वहाँ के ग्रामिणो को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या हो रही है ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है नियमानुसार शुद्ध पेयजल देने की मांग।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत खोदागंज से डाबर जाने वाली मुख्य सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि इस सड़क पर काफी वाहन चलती है जिससे सड़क धीरे-धीरे जर्जर होने लही थी लेकिन मरम्मत नही किया जाने के कारण ग्रामिणो को काफी समस्या होती है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है सड़क को मरम्मत कराने की मांग।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत खोदागंज नामक गाँव मे नही आ रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे नल जल योजना के अंतर्गत जो पाईप लगाया गया है वो फट गया है और नल भी टूट गया है जिससे ग्रामिणो को शुद्ब पेयजल के लिए काफी समस्या हो रही है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है पाईप को सही करने की मांग।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत महम्मदनगर से खोदागंज जाने वाली मुख्य सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि यह सड़क बने हुए काफी समय हो गए है लेकिन 1 भी बार मरम्मत नही किया गया है जिससे सड़क पुरी तरह जर्जर हो गयी है जिससे ग्रामिण कर रहे है सड़क को मरम्मत कराने की मांग।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गुवाबारी पंचायत के वार्ड नंबर 01 के शांति चौक से श्रवण चौक जाने वाली मुख्य सड़क से जोहर के घर तक जाने वाली ग्रामीण सड़क काफी जर्जर अवस्था में है।जिससे आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों की मांग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति कार्य किया जाए।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बहादुरगंज प्रखंड में सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामिणो द्वारा यह बताया गया कि इस सड़क पर काफी वाहन चलती है जिससे सड़क धीरे धीरे जर्जर होने लगी थी लेकिन मरम्मत नही किया जाने के कारण सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है जिससे ग्रामिण के रहे है सड़क को मरम्मत करने की मांग।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के लक्ष्मी चौक नामक स्थान में सड़क में ज्यादा जाम लगने से सड़क पर आवागमन करने वाली राहगीरों को सड़क पर आवागमन में काफी समस्या हो रही है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान वहाँ के ग्रामिणो कक यह कहना है कि यहाँ कई दुकान सड़क में है जिससे काफी जाम लगती है जिससे ग्रामिण कर रहे है सड़क से दुकानों को दूर कराने की मांग।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के गोवा वाली पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में नल जल योजना का पानी नहीं आ रहा है जब ग्रामीणों द्वारा अनुरक्षक को पूछा जाता है कि आज नल जल योजना का पानी नलों में क्यों नहीं आया तो संवेदक द्वारा बताया जाता है कि हम लोगों का सैलरी पिछले कई महीनों से नहीं आया है इसीलिए मैं नल जल योजना के अंतर्गत पानी नहीं दूंगा हम लोगों का हड़ताल चल रहा है स्थानीय लोगों की मांग है कि उन्हें सुचारू रूप से पानी दिया जाए।