बहादुरगंज नगर पंचायत की हृदय स्थली कही जाने वाली वार्ड संख्या नौ स्थित अली हुसैन चौक से जय किशन नगर होते हुए बसाक टोली जाने वाली सड़क के बीच बना नाला का ढक्कन जगह-जगह टूट जाने से राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।

बिहार राज्य के किशनगंज से बहादुरगंज जाने वाली पश्चिम पाली रोड जर्जर की अवस्था में काफी दिनों से है लेकिन इसकी मरम्मत संबद्ध विभाग से नहीं की जा रही है. जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को इस रोड से होकर गुजरने में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों का प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मांग है कि जल्द से जल्द सड़क को बनाया जाए।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत नारियलवाड़ी नामक गांव में मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता तपन कुमार ने जाकर वहां के ग्रामीण से मिलकर जलवायु परिवर्तन से उन्हें क्या समस्या हो रही है इन बातों पर ग्रामीण से उनकी राजधानी और साथी उन्हें सरकार के द्वारा जलवायु परिवर्तन में क्या सहायता मिलती है यह भी जाना जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि जलवायु परिवर्तन में सरकार द्वारा द्वारा काफी मिलती है

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत केचारीबस्ति नामक गाँव मे पिछले 18 दिनों से नही आ रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे नल जल योजना के तहत जो नल लगाया गया है वो टूट गया है जिससे उनके गाँव मे शुद्ध पेयजल नही मिलता है जिससे वहाँ के ग्रामिण है काफी परेशान।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत केचारीबस्ति नामक गाँव मे सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामिणो से मिलने पर यह पता चला कि उनके गाँव मे यह सड़क काफी दिनों से खराब है लेकिन 1 भी बार मरम्मत नही किया जा रहा है जिससे सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जिससे ग्रामिण काफी परेशान।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत आदिवासी टोला से केचारीबस्ति जाने वाली मुख्य सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव का यह सड़क काफी समय से जर्जर है।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत आदिवासी टोला नामक गाँव के विनोद मुर्मू के घर मे नही आ रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल उनके द्वारा यह बताया गयक है उनके घर मे जो नल लगाया गया है वो टूट गया है जिससे नल को जाम कर दिया गया है जिससे उन्हें शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या हो रही है।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत आदिवासी टोला नामक गाँव मे नही दिया जा रहा है नियमानुसार शुद्ध पेयजल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे नल लगने के बाद कभी भी शुद्ब पेयजल नही दिया गया है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है नियमानुसार शुद्ब पेयजल देने की मांग।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत आदिवासी टोला नामक गाँव मे सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे यह सड़क बने हुए काफी समय हो गया है लेकिन 1 भी बार मरम्मत नही किया गया है जिससे सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है सड़क को जल्द मरम्मत कराने की मांग।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गुवाबारी पंचायत के वार्ड नंबर 01 के शांति चौक से श्रवण चौक जाने सरक जर्जर अवस्था में है जिससे आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों की मांग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति कार्य किया जाए।