बहादुरगंज तथा कोचाधामन प्रखंड को जोड़ने वाली गोपालपुर-बड़ीजान प्रधानमंत्री सड़क इन दिनों इतनी जर्जर हो गयी है कि जिसमें आवाजाही करना किसी खतरे से कम नहीं है। गोपालपुर चौक से रामपुर पुल तक सड़क का कालीकरण पूरी तरह उखड़ गया है। बाइक, साइकिल व पैदल सवार लोगों को जान जोखिम में डाल कर आवाजाही करने की नौबत है।

किशनगंज जिले सहित पूरे पूर्णियाँ विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि पूर्णिया विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनय कुमार सिंह ने मंगलवार को एक चिट्ठी जारी की है जिसके तहत स्नातक प्रथम खंड की प्रायोगिक परीक्षा के छूटे हुए परीक्षार्थियों के लिए 16 से 17 मार्च तक पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया में प्रायोगिक परीक्षा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

बहादुरगंज को अनुमंडल बनाने के लिए सोमवार को 'अनुमंडल संघर्ष समिति' के बैनर तले बैगना हाट, रुपनी हाट, टंटकी हाट, एवं जनता हाट में नुक्कड़ सभा की गई। जिसमें अलग-अलग में वक्ताओं ने बहादुरगंज को अनुमंडल बनाने की जोर-शोर से मांग की।

बहादुरगंज प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग एवं जनप्रतिनिधियों की उदासी के बीच महेशबथना पंचायत के झींगाकाटा हाट में बना उप स्वास्थ्य केंद्र शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत लाखों की लागत से स्वास्थ्य भवन बनने के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों के अभाव में आमजनों को स्वास्थ्य सेवा कौन कहे. देखभाल के अभाव में भवन भी धीरे-धीरे जर्जर होता जा रहा है।

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के झींगाकाटा पंचायत के धीभटोला गांव में वर्षों पहले बना उप स्वास्थ्य केंद्र बदहाली के कारण खुद इलाज को मोहताज है। जहां लाखों रुपये खर्च कर भवन बनने के बावजूद विभाग व जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के बीच यह बंद पड़ा है। लोगों ने स्वास्थ्य कर्मी बहाल की मांग की है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किशनगंज जिला के बहादुरगंज नगर पंचायत स्थित सेंट्रल चौक से विधायक के गांव सहित सुभाषनगर नगर मुहल्ले को मुख्य बाजार से को जोड़ने वाली एक मात्र रोड की हालत इन दिनों काफी जर्जर हो गई है। जहां वर्षों से वार्ड नंबर 11 एवं 14 के लोगों को रुला रही है। बीते लगभग एक दशक पूर्व सड़क तो बनी पर नाला का अभाव एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण के अभाव में कुछ ही दिनों तक लोगों को सुख दे पाया। वर्तमान में सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील है। जहां हल्की बारिश में ही जलजमाव की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क का नवनिर्माण हो।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बहादुरगंज प्रखंड में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पंचायतो में लाखों की लागत से स्वास्थ्य भवन बनने के बावजूद विभागीय उदासीनता के बीच यह शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। जबकि सरकार वर्षों पहले हर पंचायत में स्वास्थ्य सेवा देने की घोषणा कर चुकी है। वहीं मशान गांव पंचायत के झींगाकाटा हाट में वर्षों पहले स्वास्थ्य भवन बनाया गया।शुरूआती दौर में एएनएम आकर दूर दराज से आए जरूरतमंद लोगों का ईलाज भी किया करती थी। लेकिन उसके स्थानांतरण के बाद अबतक विभागीय उदासीनता के बीच चिकित्सक तो दूर स्वास्थ्य कर्मियों का भी पदस्थापन नहीं किया गया। इस कारण लाखों के लागत से बना यह उप स्वास्थ्य केंद्र धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। लोगों की मांग है कि इस अस्पताल को सेवा में लाया जाए।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बहादुरगंज प्रखंड के झिलझिली पंचायत के रहमानगंज पंचायत भवन परिसर में लगा बिजली ट्रांसफार्मर अन्यंत्र शिफ्ट होने के बाद परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बीते कई महीनों से पंचायत वासियों द्वारा बिजली ट्रांसफार्मर दूसरे जगह हटाने की कवायद बिजली विभाग से की जा रही थी जिसे रविवार को बिजली विभाग द्वारा पंचायत भवन के पीछे शिफ्ट कर दिया गया है। बिजली ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के गोवाबाड़ी पंचायत वार्ड नंबर 05 सरकार की महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना के अंतर्गत लोगों को प्रतिदिन नल जल का पानी नहीं प्राप्त हो रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों की मांग है कि उन्हें प्रतिदिन शुद्ध पेयजल प्राप्त हो।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के गुवाबारी पंचायत वार्ड नंबर 5 में भेपर लाइट खराब होने से आम जनों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों की मांग है कि भेपर लाइट का मरम्मत कार्य किया जाए धन्यवाद।