किशनगंज जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत के अंतर्गत झांसी रानी चौक से प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क काफी समय से जर्जर अवस्था में है जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति कार्य किया जाए।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गुवाबारी पंचायत के वार्ड नंबर 01 के बर्षा के घर से पुरब बस्ती जाने सरक जर्जर अवस्था में है जिससे आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों की मांग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति कार्य किया जाए।
बिहार राज्य के बहादुरगंज प्रखंड होकर गुजरेगी गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस 6 लाइन की सड़क जोकि बहादुरगंज प्रखंड के कई गांव से होकर गुजरेगी जिसके लिए जमीन अधिग्रहण करने जा रही है
बहादुरगंज आजाद चौक गुआबाड़ी से बेतबाड़ी प्रधानमंत्री सड़क को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री संपर्क सड़क का औचित्य महज एक पुल के अभाव में बेकार साबित हो रहा है। जहां यह सड़क पुल के अभाव में सिर्फ कुछ ही आबादी को लाभ पहुंचा रहा है। बीते 30 साल से जर्जर स्थिति की यह ईंट सोलिंग व कच्ची सड़क का निर्माण बीते एक साल पूर्व तो हुआ पर सड़क के अंतिम छोर पर स्थित मरियाधार में एक पुल के अभाव में कुछ ही लोगों को इस रोड से लाभ हो पा रहा है।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के सभी पंचायतों के सभी वार्डों में नल जल योजना के तहत नहीं मिल पा रहा है नल जल योजना का पानी चुकी नल जल योजना के अनुरक्षक वर्तमान समय में भत्ता नहीं मिलने से परेशान होकर धरने में हैं जिस कारण आम लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। आम लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द हम लोगों को नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल मिले।
बहादुरगंज प्रखंड में बिहार कर्मचारी आयोग के जरिए हुई नयी बहाली के बाद अब जबकि बहादुरगंज अंचल में पांच नये राजस्व कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अलग अलग पंचायतों में पदभार भी ले लिया है. इसके बाबजूद अधिकांश राजस्व कर्मियों के जिम्मे चार चार पंचायतों सहित नप बहादुरगंज का जिम्मा भी है. इस बीच कई पंचायतों में पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी देख रहे राजस्व कर्मियों पर काफी कार्य का बोझ बढ़ गया है. जिसका खमियाजा आम लोगों को ही भुगतना पड़ रहा है।
बिहार राज्य के किशनगंज जिला के बहादुरगंज नगर पंचायत स्थित झांसी रानी चौक से प्रखंड कार्यालय को जोड़ने वाली थाना रोड की हालत इन दिनों काफी जर्जर हो गया है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 तथा 11 की यह पीसीसी सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो गयी है। जिसपर आवाजाही करना राहगीरों के लिये काफी मुश्किल भरा हो गया है।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत कलोनी नामक गाँव मे पिछले 8 दिनों से नही मिल रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे नल लगने के बाद से ही नल जल योजना का शुद्ध पेयजल नियमानुसार नही दिया जाता है जिससे वहाँ के ग्रामिणो को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या हो रही है ग्रामिण कर रहे है नियमानुसार शुद्ध पेयजल देने की मांग।
किशनगंज जिले में पैक्स द्वारा धान खरीद की एसएफसी के पास 12 करोड़ पैक्स का बाकी, 279 किसानों को नहीं मिली बैंक से राशि किसान पैसों के लिए परेशान है और किसान अगली खेती नहीं कर पा रहे हैं किसानों की मांग है कि जल्द से जल्द उनके खातों में धान का पैसा दिया जाए ताकि वह अपना खेती सुचारू रूप से कर पाए।
पोठिया प्रखंड के अंतर्गत डॉ. कलाम कृषि महाविद्यालय में कृषि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू नहीं होने से स्थानीय छात्रों को बाहर जाकर कृषि संबंधी की पढ़ाई करनी पड़ती है।कॉलेज में सात साल बाद भी स्नातकोत्तर की पढ़ाई चालू नहीं। छात्र-छात्राएं मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द स्नातकोत्तर की पढ़ाई चालू की जाए।