बहादुरगंज फीडर में कई स्थानों में 17 मई को 3 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। तकनीकी कारणों से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार सिन्हा ने बताया कि पेड़ की टहनी की छटायी हेतु 8 बजे सुबह से 11 बजे तक रहेगी।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बहादुरगंज से जुड़े टेंडर में जनहित से जुड़े सड़क व नाला निर्माण को तरजीह दी गयी है। नगर से जुड़े सूत्रों के अनुसार ई टेंडर से जुड़ी प्रक्रिया मई माह के अंतिम सप्ताह तक निष्पादित कर दिया जायेगा। ताकि जल्द से जल्द नाला निर्माण का कार्य शुरू हो सकें। नाला निर्माण हो जाने से शहर वासियों को जल जमाव से मुक्ति मिलेगी।शहर में जल जमाव की समस्या काफी गंभीर है।

बहादुरगंज में लगनेवाला सड़क जाम के कारण आवाजाही प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार झांसी रानी चौक सहित मुख्य पथ से जुड़ी सड़क मे जाम का शिकार होने से लोग परेशान।सड़क जाम का आलम यह था कि सड़क पर यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। सम्बद्ध सुत्रों के अनुसार सड़क जाम की समस्या का समाधान के लिये ट्रैफिक सिस्टम कारगर नहीं होने के कारण सड़क जाम रूटिंग समस्या का हिस्सा बन गया है। बहादुरगंज में सड़क जाम का स्थायी समाधान का सही तरीके से पहल नहीं होने के कारण सड़क जाम जस का तस बना हुआ है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जीविका के माध्यम से किशनगंज जिला में बहादुरगंज और टेढ़ागाछ में यह पुस्तकालय सह करियर विकास केंद्र का संचालन किया जा रहा है। यहां पर छात्रों को विषय के साथ-साथ रूचि अनुसार साहित्य , विभिन्न प्रकार के मैगजीन, अखबारों को नियमित रूप से पढ़ने की व्यवस्था की गई है। ।

बहादुरगंज प्रखंड अन्तर्गत समेशवर पंचायत वार्ड नम्बर 10 बाबु बस्ती माणिक प्रसाद सिन्हा (अभय) का पूत्री मारीसा ने डाक्टरी कोर्स मे बेंगलूर से MBBS कम्प्लीट किया।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के अंतर्गत गुवाबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 3 में बिजली सप्लाई खराब होने की वजह से नल जल योजना के तहत लोगों को नहीं मिल पा रहा है नल जल का पानी लोगों का बिजली विभाग तथा नल जल के कर्मियों से मांग है कि जल्द से जल्द इसे ठीक करा कर शुद्ध नल जल की सप्लाई की जाए।

कोचाधामन मुखिया संघ के सदस्यो ने किशनगंज में डीडीसी स्पर्श गुप्ता से उनके कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। इस दौरान मुखिया संघ के सदस्यों ने नवपदस्थापित डीडीसी स्पर्श गुप्ता का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान मुखिया संघ के सदस्यो ने डीडीसी से मनरेगा योजना से स्कूल, मदरसा व अन्य सार्वजनिक जगहों पर मनरेगा से मिट्टी भराई करवाने तथा मनरेगा से कच्ची सड़कों के निर्माण करवाने का आग्रह किया। मौके पर मुखिया अबू नसर, तनवीर आलम,नसीम आदि मौजूद थे।

बिहार राज्य के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के गुवाबारी पंचायत के अंतर्गत वार्ड नंबर 05 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द शुद्ध पेयजल आपूर्ति चालू हो।

बिहार राज्य के किशनगंज जिला के बहादुरगंज नगर पंचायत अंतर्गत प्रमुख समस्या में झाँसी रानी चौक से अली हुसैन चौक तक और सेंट्रल बैंक चौक से गुणा धार पुल तक रोजाना लगनेवाला सड़क जाम शामिल है। करोड़ों रुपये पर नल-जल योजना से जुड़ा 26 कार्ययोजना को धरातल पर सफल बनाकर नगर वासियों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराना दुसरी बड़ी नागरिक समस्या है। नगर की मुख्य समस्या के फेहरिस्त में निर्माणाधीन पार्क के स्थान पर मॉडल पार्क निर्माण,बस ब्लॉक और थाना रोड का कायाकल्प एवम कमजोर एवम गरीब तबके तक सरकारी योजना की पहुच लंबे समय से समस्या का हिस्सा बना हुआ है

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बिरनिया नामक गाँव मे नही दिया जा रहा है नियमानुसार शुद्ध पेयजल जिससे ग्रामीण काफी परेशान।