किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बिरनिया नामक गाँव मे सड़क का हाल काफी दिनों से जर्जर है ।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दरनिया नामक गाँव मे सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि उनके गाँव मे यह सड़क काफी दिनों से जर्जर है ।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दरनिया नामक गांव में पिछले 6 दिनों से नहीं दिया जा रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल वहां के ग्रामीणों से मिलने पर यह पता चला उनके गांव में कभी भी नियम अनुसार शुद्ध पेयजल नहीं दिया जाता है जिससे वहां के ग्रामीण काफी परेशान।
बहादुरगंज प्रखंड के झांसी रानी चौक से कॉलेज चौक जानेवाली बहादुरगंज प्रमुख हाट व बाजार को जोड़नेवाली उक्त पथ हमेशा जाम की समस्या लगी रहती है इसी को देखते हुए लोगों की मांग है कि एन एच 327 में जोर कर सड़क जाम से मुक्त करने की मांग।
बहादुरगंज इसे विडंबना माने या जमीनी हकीकत विगत पांच वर्षो से क्षतिग्रस्त सड़क विभागीय और प्रशासनिक लापरवाही का शिकार होकर आज तक उद्धारक की बाट जोह रही है।रहमतपुर एवम सुहिया स्थित विगत 5 वर्षों से कटी सड़क का जीर्णोद्धार कराने की गुहार लगायी है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की है।
बिहार राज्य के किशनगंज जिला के बहादुरगंज नगर पंचायत बहादुरगंज अंतर्गत कई प्रमुख सड़क जर्जर होकर विकास की पोल खोलकर रख दिया है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज के लगभग एक दर्जन प्रमुख सरकारी संस्थानों प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर कार्यालय, मनरेगा व आईसीडीएस कार्यालय, बिस्कोमान, कृषि कार्यालय, मवेशी अस्पताल, थाना, गर्ल्स हाई स्कूल, रसल हाई स्कूल,मध्य विद्यालय आदि को जोड़नेवाली सड़क की स्थिति विगत कई वर्षों से बदहाल पड़ी हुयी है। वहीं मजार रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बेनी रोड, हरिनगर व मिल्लतनगर रोड की जर्जर स्थिति के कारण लोगों का आवागमन दुभर बन गया है। जानकारी अनुसार अली हुसैन चौक से मवेशी कब्रिस्तान जाने वाली सड़क व नाला की जर्जर स्थिति विकास की पोल खोल रही है। यही हाल मजार रोड पर स्थित टूटी सड़क व नाला का है। स्थानीय नगरवासी नगर की कई प्रमुख सड़क की वर्षों से बनी जर्जर स्थिति को नगर पंचायत के बेहतर रोड कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्या को नप बहादुरगंज का उदासीन रवैया करार दिया है।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के किशनगंज जिला के बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाड़ी पंचायत अंतर्गत हाई स्कूल भाटाबाड़ी परिसर में आयोजित जिला प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है। कल यानी शनिवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जिला प्रशासन की टीम भाटाबाड़ी हाई स्कूल परिसर में रहेगी जहां जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी जनता की समस्याओं को सिर्फ सुनेंगे ही नहीं बल्कि त्वरित समाधान के लिए तत्पर होंगे।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत चिकाबारी नामक गांव में सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहां के ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि उनके गांव में यह सड़क बने हुए काफी समय हो गए हैं लेकिन सड़क का एक भी बार मोहम्मद नहीं किया गया जिससे सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है जिससे आंखें ग्रामीणों को सड़क पर आवागमन में काफी समस्या हो रही है जिससे वहां के ग्रामीण काफी परेशान।
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत चिकाबारी नामक गाँव के सकवर अली जी का यह कहना है कि उनके गाँव मे नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल नही दिया जाता है इसकी यह वजह सही की कई घरों में नल जल योजना के तहत जो नल लगाया गया है वो टूट गया है।