Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत केचारीबस्ती में नही दिया जा रहा है शुद्ध पेयजल वजह यह बताया गया है कि नल जल योजना के तहत जो नल लगाया गया है वो टूट गया है जिससे वे है काफी परेशान।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत महम्मदनगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 में सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामीणों का यह कहना है कि उनके गाँव मे यह सड़क बने हुए काफी समय हो गए है लेकिन मरम्मत नही होने के कारण सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी जिससे ग्रामीण है काफी परेशान।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत महम्मदनगर पंचायत के कई गाँव मे हुई आज तेज आंधी तथा जमकर बारिश जिससे कई किसानों की केला की फसल बर्बाद हो गयी किसानों से मिलने पर यह पता चला कि सही समय पर पानी नही देने की वजह से फसल कमजोर हो गयी थी किसानो ने यह बताया कि बिजली समय पर नही मिल रही थी इसीलिए सही समय पर पानी नही दिया गया।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बिरनिया नामक गाँव मे पिछले 8 दिनों से नही दिया जा रहा है नल जल योजना के तहत शुद्ध पेयजल जिससे वहाँ के ग्रामीण है काफी परेशान कर रहे है नियमानुसार शुद्ध पेयजल देने की मांग।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बिरनिया से लोहागरा जाने वाली सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गांव में यह सड़क काफी दिनों से खराब है।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले से धीरज सिन्हा ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बहादुरगंज प्रखंड के अंतर्गत गुवाबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 3 में बिजली सप्लाई खराब होने की वजह से नल जल योजना के तहत लोगों को नहीं मिल पा रहा है नल जल का पानी लोगों का बिजली विभाग तथा नल जल के कर्मियों से मांग है कि जल्द से जल्द इसे ठीक करा कर शुद्ध नल जल की सप्लाई की जाए।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले से तपन कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बिरनिया नामक गाँव मे सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामीणों का यह कहना है कि उनके गाँव मे यह सड़क बने हुए काफी समय हो गए है लेकिन मरम्मत नही किया गया है।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत चिकाबारी नामक गांव में सड़क का हाल हुआ बेहाल वहां के ग्रामीणों द्वारा यह बताया गया कि यह सड़क बने हुए काफी समय हो गए हैं लेकिन सड़क को मरम्मत नहीं किया गया जिससे सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है जिससे वहां के ग्रामीण कर रहे हैं जल्द से जल्द को सही कराने की मांग।