कोचाधामन प्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत भवन में आमसभा का हुआ आयोजन मुखिया सादाब मुअज्जम ने योजनाओं की जानकारी पंचायत के सभी लोगो तक जानकारी दी

किशनगंज जिला के टेढागाछ पुलिस के द्वारा वहन चेकिग अभियान

एसएसबी दिघलबैंक बीओपी के जवानों ने तस्करी के सामानों के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफतार

किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक प्रतिनिधी इमतियाज असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत धरहर के ग्रामीणों ने हर वर्ष हो रहे नदी कटाव संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि ने जल्द नदी में बांध बनवाने का दिया आश्वासन

Transcript Unavailable.

टेढ़ागाछ में सेविका सहायिका ने पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वाहन पर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सेविका एवं सहायिकाओ के द्वारा मंगलवार को टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरणा प्रदर्शन में बैठकर राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर अपना रोष प्रदर्शन किये। जानकारी देते हुए टेढ़ागाछ आंगनबाड़ी संघ के प्रखंड अध्यक्ष फरजाना कौसर एवं जिला अध्यक्ष गोसिया परवीन ने बताया कि राज्य सरकार दोहरी निति अपनाकर आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सेविका एवं सहायिका के साथ अन्याय कर रही है।जिसके विरोध में मंगलवार को आंगनबाड़ी संघर्ष समिति पटना के आह्वाहन पर प्रखंड मुख्यालय स्थित आईसीडीएस कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र कि सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ने दिया धरना

खबरें फटाफट-27 सितम्बर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.जिले में डेंगू के 12 मरीज की पहचान हुई है जिसमें 9 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ किशनगंज जिले में डेंगू का दस्तक के साथ लगातार डेंगू का प्रसार जारी है। शुरू में दो मरीज और उसके बाद डेंगू का प्रसार बढ़ते हुए फिर 2 नये मरीज की पहचान होने से जिले में अब तक डेंगू के 12 मरीज की पहचान हुई है जिसमें 9 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे हैं तो वही वर्तमान में जिले में तीन मरीज डेंगू पीड़ित हैं। 2.निक्षय योजना के तहत 500 की सहायता राशि सुने पुरी खबर किशनगंज सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने बताया कि टीबी मरीज की पहचान शुरुआती दिनों में हो जाने एवं समय से इलाज शुरू होकर दवा का पूरी कोर्स लेने से मरीज जल्द स्वस्थ हो जाते हैं। इसलिए टीबी का लक्षण नजर आए तो बिना देर किए जांच करवाने के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थान आएं। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल स्थित टीबी विभाग में टीबी का जांच एवं इलाज की निशुल्क उचित व्यवस्था है।बताते चलें कि टीबी मरीज को आठ महीने तक दवा चलती है।इस आठ महीने की अवधि तक प्रतिमाह पांच 500-500 रुपये दिए जाते हैं। 3.जिले की चार बड़ी परियोजनाओं के लंबित होने सेे विकास पर ब्रेक किशनगंज जिले में नए जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। लेकिन जिले में लंबित कई ऐसी परियोजनाएं है जिसे पूरा करना नए डीएम श्री सिंगला के लिए चुनौती से कम नहीं होगी। इसमें महानंदा बेसिन परियोजना, बॉर्डर सीमा सड़क, नया फोरलेन व एसएच 99 का चौड़ीकरण कार्य परियोजना शामिल है। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।

किशनगंज जिले में मिशम इंद्रधनुष 5.0 का दूसरा चरण का अभियान पूर्व से तय कार्यक्रम के तहत 9 अक्टूबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक अयोजित होगा। अभियान में गर्भवती महिला एवं शून्य से पांच साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना का पोर्टल पांच अक्टूबर को 11 बजे खुलेगा और 20 अक्टूबर को 11 बजे तक खुला रहेगा। इस योजना के तहत अल्पसंख्यक वर्ग के लाभार्थी आवेदन कर सकेंगे।

नमस्कार साथियों आप सुन रहे हैं सीमांचल मोबाइल मैं बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सामुदायिक संवाददाता सुधा आचार्य जैसा की आप सभी को पता है कि हम लोग राजीव की डायरी जैसे कार्यक्रम चलाकर महंगाई के मुद्दों को लेकर लोगों से बात कर रहे हैं इसी कड़ी में आज बात करेंगे ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 3 के अंजलि जी से तो बताइये 1.आपका नाम क्या है?2.क्या सरकार शिक्षा पर ध्यान दें रही है।3.आपको राजीव की डायरी कैसी लगी।