बहादुरगंज प्रखंड के जनसंवाद कार्यक्रम में बिजली व नल जल योजना पर कई सुझाव दिए गए। डीएम ने बाढ़ से कटाव ग्रस्त इलाके, बिजली की समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। साथ ही मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन के लिए प्रशिक्षण कराने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर लौचा पंचायत की मुखिया ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए लौचा पंचायत में एक उच्च विद्यालय खोलवाने तथा करबला मैदान के पास एक पुल बनाने का अनुरोध किया।
किशनगंज जिले के कालाजार प्रभावित चार प्रखंड में सिंथेटिक पाइरोथाइराइड छिड़काव अभियान जारी है। छिड़काव अभियान में जिले के ठाकुरगंज, पोठिया, बहादुरगंज एवं दिघलबैंक शामिल है। अभियान में एसपी छिड़काव के साथ-साथ ग्रामीणों को कालाजार से बचाव के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।इसके अलावा जिला स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिससे दिन प्रतिदिन जिल में कालाजार के मामलों में कमी आ रही है।
पोठिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले पोठिया की तमाम आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत बीरपुर पंचायत के कन्हैयाबाड़ी मुख्य सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहाँ के ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 2 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण ने किया सड़क को ठीक करने की माँग।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत चरिया गांव में पिछले 5 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण वाशियों का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.