किशनगंज जिले के हलमाला पंचायत के तारावरी बस्ती में जल निकासी को लेकर हुई मारपीट में एक युवक हुआ घायल

खबरें फटाफट- 5 अक्टूबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.साइबर ठगी कर साढ़े तीन लाख रुपये की अवैध निकासी कोचाधामन निवासी एक युवक के खाता से साइबर ठगी कर साढ़े तीन लाख रुपये अवैध निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। 2.किशनगंज की बेटी विश्व युवा सम्मेलन 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। किशनगंज की बेटी सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी परवीन आगामी माह में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, जिनेवा स्विट्जरलैंड में होने वाले विश्व युवा सम्मेलन 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।

ठाकुरगंज में सुबह से ही हो रही बारिश से पानी निकासी फेल हो गयी। इस कारण प्रसिद्ध हरगौरी मंदिर जाने वाली सड़क, रेलवे स्टेशन व गुदड़ी जाने वाली सड़क, निबंधन कार्यालय जाने वाली सड़क, डाक-बंगला जाने वाली सड़क के साथ अन्य आधा दर्जन सड़कों की सूरत बिगड़ गयी। इन सड़कों पर छोटे -छोटे गड्डों मे दो पहिया वाहन चालको के पहिया जाने के कारण लोग दुर्घटना के शिकार होत-होते बचे।

किशनगंज जिले के सभी प्रखंडों के चिन्हित आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्र का आयोजन किया गया । वीएचएसएनडी साइट में बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किया गया। इस दौरान गर्भवती व धात्री महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को स्वास्थ्य एवं पोषण सुविधाओं के साथ परामर्श एवं गर्भवती महिलाओं की हीमोग्लोबिन , बीपी , वजन आदि की जांच की गयी। साथ ही राज्य सरकार के सात निश्चय-2 कार्यक्रम के तहत टेलीमेडिसिन सेवा दिया गया।

किशनगंज की बेटी सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी परवीन आगामी माह में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, जिनेवा स्विट्जरलैंड में होने वाले विश्व युवा सम्मेलन 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस युवा सम्मेलन में मात्र 6 युवाओं का चयन पूरे विश्व भर में हुआ है। रोशनी भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र प्रतिभागी होंगी। यह समारोह 16 नवंबर 2023 को संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय जिनेवा में आयोजित की जाएगी जिसका सीधा प्रसारण संयुक्त राष्ट्र संघ से सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से उनके परिजन और जिले के लोग गदगद हैं।

कोचाधामन निवासी एक युवक के खाता से साइबर ठगी कर साढ़े तीन लाख रुपये अवैध निकासी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवायी है। 11 सितंबर को आवेदनकर्ता के द्वारा एक ऐप से आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक किया जा रहा था। तभी पीड़ित के पास एक कॉल आया मोबाइल में ऐनी डेस्क एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए कहा गया। अगले दिन उसने खाते को जांच किया तो तीन लाख रुपये की निकासी थी।

कोचाधामन प्रखंड के चौपड़ाबखारी में अंडरपास के निर्माण को लेकर कवायद शुरू हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने स्थानीय सांसद डॉ. जावेद आजाद को पत्र के माध्यम से अग्रतर कार्यवाही को लेकर आश्वस्त किया है।

किशनगंज जिले में मौसम विभाग का अलर्ट जिले के लिए सच साबित हुआ। बुधवार की सुबह से देर शाम तक रुक-रुक कर लगातार बारिश होती रही। जिससे शहर के कई हिस्सों में जलजमाव सी स्थिति हो गयी। वहीं बाजार की सड़कें भी कीचड़मय हो गयी। जिससे मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया। लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल सा हो गया। सड़कों पर लोगों की आवाजाही रुक सी गयी।

किशनगंज: आज जिला परिषद सभागार में माननीय सांसद जनाब डा. जावेद साहब के‌ अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) बैठक रखी गई थी। जिसमें शामिल हुए कोचाधामन विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल जनाब अल्हाज इजहार असफी साहब। बैठक में जिला में केन्द्र परायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई । और नए योजनाओं को एजेण्डा में जोड़ने हेतु विशेष‌ पहल‌ किया गया।

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के मज़कुरी पंचायत अंतर्गत नेगसिया के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले नाला निर्माण की माँग किया था और नाला निर्माण होने से ग्रामीणों ने जिला मुखिया का आभार प्रकट किया।