नमस्कार साथियों आप सुन रहे हैं सीमांचल मोबाइल मैं बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सामुदायिक संवाददाता सुधा आचार्य जी हां साथियों आज बात करेंगे मोबाइल वानी पर चलाए जा रहा है कार्यक्रम पक्ष विपक्ष एवं बहस के मुद्दों पर इसी कड़ी में आज बात करेंगे ठाकुरगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 के परमिला जी से बताइये आपका नाम क्या है?2. सरकार द्वारा लोगों को मुफ्त राशन देने पर आपका विचार क्या है?3.क्या आपको किसी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा सरकार से मिलती है?4.आपको पक्ष विपक्ष कार्यक्रम कैसी लगी?

किशनगंज टेढागाछ झाला चौक में जाम की स्थिति से ग्रामीण काफी परेशान अतिक्रमण मुक्त करने की

किशनगंज टेढागाछ पुलिस के द्वारा शराबबंदी को लेकर छापेमारी अभियान झाला में

किशनगंज जिले में जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम में कृषक परिभ्रमण के तहत खगड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में पहुंच किसानों ने दीर्घकालीन परीक्षण प्रक्षेत्र में लगे मौसम अनुकूल फसल के विभिन्न तकनीकी की जानकारी ली।

किशनगंज टेढागाछ जितया पर्व को लेकर पूलिस ने निकाला गसती

खबरें फटाफट-06 अक्टूबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.सड़कों पर बने गड्ढे झील में तब्दील किशनगंज जिले अन्तर्गत किशनगंज शहर से लेकर गांव तक में दोपहर बाद बारिश शुरू हुई। बारिश के शुरू होते ही मौसम तो सुहाना हो गया लेकिन सड़कों पर बने गड्ढे झील में तब्दील हो गये। 2.गैर संचारी रोग के मरीजो के लिए गैर संचारी क्लीनिक की स्थापना किशनगंज जिले में सदर अस्पताल सहित 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गैर संचारी रोग के मरीजों के इलाज के लिए गैर संचारी क्लीनिक की स्थापना की गई है। इन एनसीडी क्लीनिक में जिले के गैर संचारी रोग मरीजों की निशुल्क जांच, उपचार व दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की योजना है। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।

किशनगंज जिले की राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका कुमारी गुड्डी का किशनगंज शहर के बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल प्रबंधन कमिटी की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक त्रिलोकचंद जैन ने कहा शिक्षिका कुमारी गुड्डी ने किशनगंज को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।

किशनगंज जिले में जिला परिषद सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय समित की बैठक में कहा ,जनप्रतिनिधि व प्रशासन के अधिकारी की आपसी समन्वय से ही विकास योजनाओं को गति दी जा सकती है।जनप्रतिनिधियों तथा पदाधिकारियों के तालमेल से सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में जनभागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

किशनगंज जिले में दो दिनों से मौसम सुहावना हो गया है। धूप गायब रहने से लोगों को राहत मिल रही है। बुधवार को दिन रात जमकर बारिश होने के बाद गुरुवार की सुबह से भी रिमझिम बारिश होती रही। दोपहर बाद बारिश थमी। लेकिन आकाश में बादल छाये रहे। जिससे मौसम में ठंडापन बना रहा। हालांकि कभी काली घटा छा जाती तो कभी बादल हल्के हो जाते। दिन भर यही सिलसिला होता रहा।

किशनगंज जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला ने पोठिया इलाके का किया दौरा, देवी चौक के पास मद्य निषेध चेक पोस्ट का निरीक्षण किया, पंजी, गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति, शराब जब्ती , वाहन जांच प्रक्रिया का लिया जायजा, एडीएम अनुज कुमार रहे साथ