बिहार सरकार द्वारा 12वीं के बाद पढ़ने के इच्छुक युवाओं को ₹4 लाख तक की सीमा का ऋण स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत दिया जाता है । जानें इस योजना के बारे में और भी बहुत कुछ । आवेदन करने के लिए वेबसाइट 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर विजिट करें । टॉल फ्री नंबर - 18003456444
Transcript Unavailable.
पौआखाली प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में विशेष मरम्मती योजना से ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने सड़कों की मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया।भोलामारा मुख्य सड़क से काजी टोला भोलमारा और हरिजन टोला तक जाने वाली सड़क, आरईओ सड़क से निचीतपुर जाने वाली सड़क व मैनागच्छ से ठिकाबस्ती तक जाने वाली सड़क व प्राथमिक विद्यालय जाने वाली सड़क में कल्वर्ट निर्माण का शिलान्यास किया।
किशनगंज जिले में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम किशनगंज के तत्वावधान में बालिकाओं की साइकिल रैली आयोजित हुई।
पौआखाली नगर के +2 उच्च विद्यालय पौआखाली में पौआखाली थाना प्रभारी रंजन कुमार यादव ने बच्चो को प्राकृतिक आपदा के समय होने वाले नुकसान व उससे बचाव सहित स्वास्थ्य से जुड़ी कई अहम जानकारी दी। एवं बच्चो को बताया की हार्ड अटैक आने पर उससे बचाव कैसे करें और उन्होंने बाढ़ में डूबने से बचाव की भी जानकारी दी।भूकंप से बचाव के बारे में भी जानकारी दी। वही मौके पर +2 हाई स्कूल के शिक्षक शिक्षिकागण उपस्थित रहे।
किशनगंज टीबी के मरीजों को इलाज के दौरान दवाओं का पूरा कोर्स पूरा करने के लिए चिकित्सक द्वारा सलाह दिया जाता है,इसके बावजूद कुछ मरीज लापरवाही बरतते हुए दवाओं का नियमित सेवन नहीं करते हैं, जिस वजह से वैसे टीबी पीड़ित मरीज मल्टी ड्रग रजिस्टेंट और एक्सटेंसिव ड्रग रेजिस्टेंट स्टेज पर पहुंच जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि टीबी का ही बिगड़ा हुआ स्थिति एमडीआर व एक्सडीआर टीबी है।
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बलिया पंचायत अन्तर्गत वार्ड नo 02 काशीबाड़ी मैं पिछले 6 दिन से नल जल बन था ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता को दी और आज से नल जल द्वारा पेयजल शुरू किया गया सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी का आभार व्यक्त किया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के मेहंदीपुर वार्ड संख्या 13 में नाला का बहुत ही जरूरत है जिससे ग्रामीण को पानी खीचकर आना जाना करना पड़ता है ग्रामीणों ने जल्द नाला निर्माण का किया माँग