किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के मोहरा हाट स्तिथ सड़क बहुत जर्जर होने से बारिश होने के बाद सड़क में आवगमन में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों की माँग है कि सड़क की जल्द से जल्द सड़क मरम्मति का कार्य किया जाए।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत तेघरिया पंचायत के वार्ड नo 01 तेघरिया में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के ज्यादा तर नल में नहीं आ रहा है पानी पंचायत के लोगों की मांग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।
किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के चुने हुए अब तक सांसद आज तक निशंद्रा/असूरा घाट पर पुल निर्माण के लिए कोई पहल नहीं किए नदी के उस पार के लोगों को जिला मुख्यालय लगभग 60/65 किलोमीटर का सफर तय कर जाना होता है। देर शाम जल्दी लौट जाना होता है। शाम के वक़्त नांव बन्द कर दिया जाता है। देर रात लोग 30/35 किलोमीटर अत्याधिक सफ़र तय लौचा पुल होकर अस्पताल पहुंचते हैं।
कोचाधामन प्रखंड के विधायक इजहार अशाफी ने असुर सहित विभिन्न गांव में नदी कटाव सहित विभिन्न योजनाओ की जानकारी विधायक इजहार अशाफी ने लोगों को दिया दिशा निर्देश
किशनगंज जिले में जानवरों में अज्ञात बीमारी के प्रकोप से मौत का सिलसिला गंभीर रुप अख्तियार कर लिया है। जिसको लेकर पशुपालक परेशान हैं। ताजा मामला दिघलबैंक के तलवारबंधा का है। जहाँ पर दर्जनभर बकरियों की मौत का मामला सामने आया है। वही कोचाधामन के कैरीबीरपुर पँचायत अंर्तगत कटहलबारी गांव का है। यहां पर भी 9 से 10 बकरियों की मौत हुई है। इसी तरह की सूचना दूसरे गावो से भी लगातार मिल रही है। जिला पशुपालन विभाग से मामले पर संज्ञान लेने की गुजारिश है।
नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं।
किशनगंज सदर अस्पताल में बहुत जल्द गंभीर मरीजों को आईसीयू की सुविधा मिलने वाली है। दस बेड का आईसीयू वार्ड स्थापना के लिए सदर अस्पताल भवन का सेकेंड फ्लोर में तेजी से कार्य चल रहा है।आईसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन सहित सभी कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
बहादुरगंज नगर पंचायत अंतर्गत अंतर्गत झांसी रानी चौक से प्रखंड सह अंचल कार्यालय को जोड़नेवाली थाना रोड की स्थिति बदहाल बनी हुई है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज का थाना रोड प्रखंड सह अंचल कार्यालय सहित नगर कार्यालय, मनरेगा, कृषि, खाद्य, पशुपालन, थाना आदि प्रमुख सरकारी संस्था को जोड़ने के साथ -साथ प्लस टू रसल हाई स्कूल व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल को जोड़ती है। विगत पांच वर्षों से उक्त पथ जर्जर होकर गड्ढे में तब्दील होने से लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानी होती है।
कोचाधामन प्रखंड के नजरपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 04 मौधो तेतेलिया गांव स्तिथ पीएचईडी विभाग के जलमीनार के मशीन के खराब होने से लोग आयनयुक्त पानी पीने को विवश हैं।बताते चलें कि स्थानीय लोगों ने कई बार विभागीय पदाधिकारी व जेई को मशीन के खराब होने की सूचना दी गई। दो बार मिस्त्री आकर मशीन भी ठीक किए लेकिन मशीन फिर खराब है।
किशनगंज जिले में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनसीडी विभाग की अधिक सक्रियता देखी गई। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य एक सार्वभौमिक मानव अधिकार हैह्ण थीम के साथ जागरूकता बढ़ाने पर जोर देते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को लेकर विस्तृत परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।