टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के धवेली पंचायत स्थित रेतुआ नदी में लोधाबाड़ी घाट में घाट मालिक द्वारा चचरी पुल तैयार कर सोमवार को आवागमन प्रारम्भ कर दिया गया है।
किशनगंज नगर परिषद किशनगंज की बोर्ड की बैठक नगर परिषद सभागार में मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में संपन्न
किशनगंज :- नगर परिषद किशनगंज की बोर्ड की बैठक नगर परिषद सभागार में मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में संपन्न , सर्वसम्मति से नगर क्षेत्र के विकास एवं बिजली पर हुई विस्तृत चर्चा , पार्षदों में दिखी नाराजगी जिसके बाद आगामी त्यौहार को देखते हुए लाइट और सफाई की व्यवस्था हेतु टास्क फोर्स गठन करने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव हुआ पारित
आंगनबारी सहेकाओ ने किशनगंज के माननीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद आज़ाद से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अपनी मांग पत्र भी माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से आवेदन दिया।
आंगनबाड़ी सहायिका ने किशनगंज के माननीय सांसद डॉ0 मोहम्मद जावेद आज़ाद से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया और अपनी मांग पत्र भी माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से आवेदन दिया।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत अंतर्गत मस्जिदगर के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले नाला निर्माण की माँग किया था और नाला निर्माण होने से ग्रामीणों ने जिला परिषद का आभार प्रकट किया।
बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत कोचाधामन पंचायत के कोचाधामन गाँव में पिछले कई साल से ग्रामीणों ने पुल की मांग किया है पर गाँव को जोड़ने के लिए पुल की बहुत ही आवश्यक है ग्रामीण ने जल्द पुल बनाने की मांग की है
किशनगंज जिले कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अपने निज आवास बिरवा में जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर ने किया जनता दरबार का आयोजन सुनी जनसमस्याएं।
किशनगंज जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी को जिलान्तर्गत सभी पंचायतों में 16 अक्टूबर सोमवार को पेंशन दिवस का आयोजन किया जाएगा।यह कार्यक्रम सभी प्रखंड के सभी पंचायत भवन एव नगर क्षेत्र में सभी वार्डों में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पेंशनधारियों यथा, कुष्ठ रोगी, विधवा, वृद्धजन, दिव्यआंगजनों के समस्या का निदान एवं अन्य योजनाओं के जानकारी के आदान प्रदान करने हेतु पटल प्रदान करना है।
दिघलबैंक प्रखंड में आयकर देने वाले वैसे किसान जो अबतक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि ले रहे हैं,उन्हें अब तक की ली गई राशि लौटाना पड़ेगा। प्रखंड अंतर्गत ऐसे किसानों की संख्या 63 है। कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ऐसे किसानों को इस संबंध में नोटिस तामिला कराने एवं राशि वापस लेने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। बताते चलें कि केन्द्र सरकार के द्वारा किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष तीन किस्तों में छ: हजार रुपए दिया जा रहा है। लेकिन जो किसान आयकर जमा करते हैं,वे ये राशि लेने की पात्रता नहीं रखते हैं।
कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी पंचायत के स्वच्छताकर्मियों को पिछले चार माह से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं हुआ है।डेरामारी पंचायत के स्वच्छताकर्मियों ने प्रखंड मुख्यालय पहुँच,पारिश्रमिक के भुगतान नही होने की शिकायत पदाधिकारियों से की ।