खबरें फटाफट-14 अक्टूबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.बागवानी विकास मिशन के तहत मशरूम प्रोत्साहन खेती बिहार सरकार द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मशरूम की खेती करने पर किसानों को मिलेगा 50% का अनुदान। 2.किशनगंज शहर के कई मुख्य सड़के जर्जर किशनगंज शहर का मुख्य बाजार नेमचंद रोड, भगत टोली रोड, डेमार्केट सहित अन्य सड़क जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों की मांग है जल्द से जल्द इन सड़कों का मरम्मती करण हो। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।

किशनगंज के अजहर इकबाल बने शार्क टैंक इंडिया सीजन 3के जज। In short और public एप के को founder है अजहर। करीब 1700 करोड़ रुपए है इनकी कंपनी का वैल्यूएशन।

ठाकुरगंज के रूईधासा में विलेज चैंपियंस कप फुटबॉल टूर्नामेंट के छठे मैच में नक्सलबाड़ी ने पांजीपाड़ा को 4-0से किया पराजित।

टेढ़ागाछ:प्रखंड अंतर्गत आयोजित जन-संवाद कार्यक्रम के उपरांत DDCद्वारा प्रखंड स्तरीय मनरेगा कार्यालय में टेढ़ागाछ प्रखंड के समस्त मनरेगा टीम के साथ मनरेगा के विभिन्न महत्वपूर्ण अवयवों में प्रगति की समीक्षा उपरांत संबंधितों को आवश्यक दिशा-निदेश दिया गया।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के कुशपारा गाँव में पिछले कई साल से ग्रामीणों ने पुल की मांग किया है पर गाँव को जोड़ने के लिए पुल की बहुत ही आवश्यक है ग्रामीण ने जल्द पुल बनाने की मांग की है

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड के हल्दिखोरा पंचायत अंतर्गत धरम टोला वार्ड नo 09 मैं पिछले 7 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब थी ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता को दी थी और आज से सोलर स्ट्रीट लाइट को ठीक हो गया है सभी ग्रामीणों ने मोबाइल वाणी के सामुदायिक संवाददाता का आभार व्यक्त किया।

खबरें फटाफट-13 अक्टूबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.ग्रामीण वासी ने किया नाला साफ सफाई का माँग किया। कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सोन्था पंचायत के पुनास वार्ड संख्या 05 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया जल्द नाला साफ सफाई का माँग किया 2.किशनगंज शहर के मुख्य सड़के जर्जर किशनगंज शहर का मुख्य बाजार नेमचंद रोड, भगत टोली रोड, डेमार्केट सहित अन्य सड़क जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों की मांग है जल्द से जल्द इन सड़कों का मरम्मती करण हो। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।

किशनगंज डीडीसी स्पर्श गुप्ता ने टेढ़ागाछ दौरे के दौरान बेणुगढ़ का दौरा किया, बेणुगढ़ में मौजूद अवेशष और ऐतिहासिक तालाब का जायजा लिया, इस दौरान डाकपोखर पंचायत में निर्मित अमृत सरोवर और वृक्षारोपण योजना का भी लिया जायजा, डीडीसी ने मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी और कनीय अभियंता को जीर्णोद्धार और सौदर्यीकरण कराने के दिए निर्देश, डीडीसी के दौरे के दौरान प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी साथ रहे, वहीं बेणुगढ़ के पीछे मौजूद फटेहाल हॉस्पिटल का दौरा नहीं करने पर स्थानीय लोगों ने सवाल उठाए हैं।

किशनगंज कोर्ट कैंपस से बाइक गायब, सुपर स्पेलंडर BR37V8033 की गाड़ी लापता, गाड़ी मालिक ने पुलिस को दी सूचना

किशनगंज डीएम और एसपी ने टेढ़ागाछ दौरे के दौरान एसएसबी कैंप का भ्रमण किया, भारत और नेपाल के बीच सुरक्षा व्यवस्था की कमांडेंट से ली जानकारी