पुलिस को मौके पर दी गई सूचना

बाइक चालक में मचा हरकम

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत हल्दिखोरा पंचायत के सिंघाड़ी वार्ड संख्या 01 में नाला का बहुत ही जरूरत है जिससे ग्रामीण को पानी खीचकर आना जाना करना पड़ता है ग्रामीणों ने जल्द नाला निर्माण का किया माँग

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़कुरी पंचायत के बाघमारा मुख्य सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 4 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण ने किया सड़क को जल्द ठीक करने की माँग।

कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के लायतोर ईदगाह वार्ड संख्या 6 में मुखिया द्वारा पेवर ब्लॉक का कार्य कराये जाने पर सभी ग्रामीण ने मुखिया का आभार प्रकट किया।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के असुरा वार्ड संख्या 4 मे नाला का बहुत ही खराब स्थिति है ग्राम वासी ने किया जल्द नाला साफ सफाई का माँग किया

खबरें फटाफट-06 नवंबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने डीआरसीसी में बैठक जिलाधिकारी, किशनगंज, तुषार सिंगला के द्वारा समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में श्रम, नियोजन, डीआरसीसी और उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओ और विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई है, समीक्षा के क्रम में डीएम के द्वारा सभी संबधित पदाधिकारियो से उनके विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई। इन सभी विभाग की योजनाओं में कॉलेज और यूनिवर्सिटी के साथ शिक्षकों के साथ मिलकर कार्य करने एवं अन्य बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 2.जर्जर सड़क से लोग काफी परेशान कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़गामा पंचायत के रुहिया जाने वाली मुख्य सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 3 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण हैं सड़क से काफी परेशान है। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मज़गामा पंचायत के रुहिया जाने वाली मुख्य सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 3 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण हैं सड़क से काफी परेशान है।