*किशनगंज:* मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के निदेशालोक में ‘‘नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन’’डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी डॉ. इनामुल हक मेगनु के नेतृत्व में दौड़ का आयोजन किया गया। मद्य निषेध विभाग के द्वारा नशा मुक्ति हेतु प्रचार - प्रसार की कड़ी में इस मिनी मैराथन के माध्यम से लोगों में संदेश दिया गया।वही नशा मुक्त बिहार मिनी मैराथन के प्रथम तीन विजेता प्रतिभागियों को डीएम और एसपी ने सम्मानित करते हुए नकद राशि का डेमो चेक प्रदान किया।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज नगर पंचायत बहादुरगंज के सभागार में मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन की अध्यक्षता में मासिक बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक माह नियमित रूप से बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई गई। बैठक में उपस्थित पार्षदों द्वारा नप के 18 वार्डों में नए नाला एंव सड़कों के निर्माण, नए स्ट्रीट लाइट खरीददारी, जहान अली मस्तान बस पड़ाव के जीर्णोद्धार, प्रधान लिपिक के सेवा अवधि में दो साल की बढ़ोत्तरी सहित अन्य बिंदुओं पर सहमति जताई गई। बैठक में मुख्य रूप से मुख्य पार्षद सेहरा तहसीन, कार्यपालक पदाधिकारी अतिउरर्हमान, पार्षद बन्टी सिन्हा, शितुल सिन्हा, असरारूल हक, संजय भारती, राजू कुमार, आफताब आलम, बिरेंद्र ठाकुर, अबू सालिम, शहबाज अनवर, प्रिंस आजम, आजाद आलम, साजिद आलम, संजय बसाक, मो नईम, ऐहरूम आलम, जेई द्वय मो वसी व मो शादान, प्रधान लिपिक फुलकुमार सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत अगहनी धान फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण डीएम तुषार सिंगला के द्वारा किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत में किया गया है। इस दौरान डीएम ने खुद हस्वा को पकड़कर धान की कटाई की है। डीएम ने इस दौरान बताया कि जिले में कम बारिश के बावजूद भी धान की अच्छी पैदावार हुई है। वही इस दौरान डीएम के साथ साथ अन्य जिला अधिकारी भी मौजुद रहे।

बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत स्थानी मोहम्मद नगर वार्ड नंबर 4 वार्ड सदस्य मुकेश कुमार ने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की है साथी ग्रामीण का समस्याओं को सुना पंचायत के बारे में कहीं मुद्दा को लेकर बातचीत की गई साथी शकील आलम दिलकलाम राजा रहा मौजूद की

बहादुरगजं प्रखंड के मोहम्मद नगर पंचायत खरसेल वार्ड नंबर 8 नल जल योजना अंतर्गत खराब होने के कारण कई दिनों से पानी नहीं आ रहे हैं ग्रामीण का कहना है कि शुद्ध पानी का बहुत जरूरी है सरकार से मांग किया है जल्दी से ठीक किया जाए

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहम्मदनगर पंचायत अंतर्गत स्थित खुदागंज चौक से लेकर खरसेल से डाबर तक जाने वाले सड़क काफी जर्जर हो गया हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बहुत दिनों से सड़क काफी खराब हो चुका है साथ ही आने-जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसपर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सुन्दरबाड़ी पंचायत के कोल्हा गाँव में पिछले कई साल से ग्रामीणों ने पुल की मांग किया है पर गाँव को जोड़ने के लिए पुल की बहुत ही आवश्यक है ग्रामीण ने जल्द पुल बनाने की मांग की है

सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान ना दे

कोई भी समस्या हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दे