बिहार राज्य के किशनगंज जिला के परवेज आलम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की टेढ़ागाछ के इंडो नेपाल रोड में चल रहा है सड़क का निर्माण। ग्रामीणों में है काफी खुशी का माहौल सड़क बनने से अब आगमन होगा आसान

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के किशनगंज जिले के एक श्रोता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की किशनगंज में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जनता दरबार का किया आयोजन, जिसके तहत काशीबाड़ी के ग्रामीणों ने हर वर्ष हो रहे नदी कटाव संबंधित समस्याओं से कराया अवगत, जिसको लेकर पूर्व विधायक ने जल्द नदी में बांध बनवाने का दिया आस्वासन।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलवा से किया गया, रथ को हरी झंडी दिखाकर डीडीसी ने किया रवाना किये, कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को संबोधित कर जन जागरूकता रथ से लाभान्वित होने का किये अपील।

कोचाधामन प्रखंड के पुरणदाह पंचायत अंतर्गत दोघरिया वार्ड नo 03 मैं पिछले 5 दिन से सौलर स्ट्रीट लाइट खराब है ग्रामीणों ने इसकी सूचना वार्ड सदस्य को दी पर वार्ड सदस्य ने कुछ ध्यान नहीं दिया सभी ग्रामीण ने किया लाइट को ठीक करने की माँग।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत हल्दिखोरा पंचायत के सिंघाड़ी मुख्य सड़क से मदरसा टोला तक सड़क की स्तिथि बहुत खराब है। वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि सड़क बनने के 3 साल के अंदर ही सड़क का हाल ऐसा हो गया है लेकिन सड़क को ठीक नही किया गया। जिस कारण बरसात के दिनों में पानी जमने से काफी समस्या हो रही है जिस कारण वहाँ के ग्रामीण हैं सड़क से काफी परेशान है।

किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत लायतोर गांव में पिछले 2 दिन से नही आ रहा है नल जल अभियान के तहत शुद्ध पेयजल वहीं ग्रामीण का यह कहना है कि ऐसी समस्या आए दिन आती रहती है जिस कारण वहाँ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी समस्या होती है।

किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक अल्हाज इज़हार असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत कोचाधामन के ग्रामीणों ने सड़क संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक ने जल्द सड़क बनवाने का दिया आश्वासन

किशनगंज, समाहरणालय, स्थित सभागार में महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वावधान में नई चेतना अभियान- पहल बदलाव की ओर उन्मुखीकरण- सह- कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी, किशनगंज, तुषार सिंगला द्वारा द्वीप प्रज्जलित कर किया गया।

टेढ़ागाछ:प्रखंड क्षेत्र स्थित झुनकी चौक के नजदीक गोरिया धार पर नवनिर्मित पुल का अबतक एप्रोच नहीं बना है।जिसके कारण टेढ़ागाछ-मटियारी मुख्य सड़क से अवाम को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।ज्ञात हो कि यह सड़क टेढ़ागाछ से बहादुरगंज जाने के लिए महत्वपूर्ण सड़क है इसके बाबजूद भी निर्माणाधीन पुल का एप्रोच अबतक नहीं बना है।जिसको लेकर अवाम को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है।गौरतलब है कि इस पुल का निर्माण पुल निगम किशनगंज द्वारा किया गया है।इसके बाबजूद अबतक पुल का एप्रोच नहीं बना है।स्थानीय लोगों ने जिला पदाधिकारी से सुधि लेने की मांग की है_