किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत गरगाँव पंचायत के वार्ड नo 07 मोहरा में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के ज्यादा तर नल में नहीं आ रहा है पानी पंचायत के लोगों की मांग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए।

किशनगंज के बेलवा सालकी रोड को ट्रैक्टर चालकों ने किया जाम, परिवहन विभाग की कार्रवाई का विरोध, नाराज ड्राइवरों ने DTO की गाड़ी को भी रोका।

कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत सुन्दरबाड़ी पंचायत सुन्दरबाड़ी बालु टोला के बड़े भैया दानीश अनवर साहब जदयू पंचायत अध्यक्ष सुन्दरबाड़ी जिस का आज रात घर से मोटरसाइकल Honda sp 125 चोड़ी हो गया है कोचाधामन प्रशासन से मेरा अपील है ईस मामले को संज्ञान मे लिया जाय गाड़ी न.BR 37W0278 जिस किसी को भी ईस नम्बर का गाड़ी दिखे तो ईस न. मे कांटेक्ट न.7011865455/8292771055

किशनगंज जिले अंतर्गत अपने निज आवास कठामठा में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका निष्पादन करने हेतु कोचाधामन विधायक प्रतिनिधी इमतियाज असफी ने जनता दरबार का किया आयोजन,जिसके तहत मेरचानटोली के ग्रामीणों ने सड़क संबंधित समस्याओं से कराया अवगत,जिसको लेकर विधायक प्रतिनिधि ने जल्द सड़क बनवाने का दिया आश्वासन

कई वाहनों का काटे गए चालान

सैकड़ो महिलाओं ने लिया

Transcript Unavailable.

सीमांचल मोबाइल वाणी की किशनगंज में बैठक आयोजित की गई,जिसमे सीमांचल मोबाइल वाणी को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

खबरें फटाफट-3 नवंबर 2023-सीमांचल मोबाइल वाणी नमस्कार में धीरज सिन्हा सामुदायिक संवादाता किशनगंज लेकर आया हूं खबरें फटाफट की ताजा कार्यक्रम तो चलिए शुरू करते हैं। 1.मज़कुरी पंचायत के वार्ड नo 08 में नल जल योजना बनी शोभा की वस्तु कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत मज़कुरी पंचायत के वार्ड नo 08 मज़कुरी में मुख्यमंत्री जी का महत्वकांक्षी योजना नल जल योजना केवल शोभा की वस्तु बनी हुई है पंचायत के ज्यादा तर नल में नहीं आ रहा है पानी पंचायत के लोगों की मांग है कि नलों में शुद्ध पानी का सप्लाई जल्द से जल्द किया जाए। 2.महमूद चौक जाने वाली सड़क ध्वस्त कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत तेघरिया पंचायत के महमूद चौक जाने वाली सड़क में जगह-जगह खराब हो गए हैं जिससे ग्रामीण को आवगमन मैं काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आए दिन दुर्घनाएं भी होते रहते हैं इसलिए स्थानीय लोगों की माँग है जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति का कार्य किया जाए। इसी के साथ खबरें फटाफट की कार्यक्रम को करते हैं समाप्त मुझे दीजिए इजाजत,सुनते रहे सीमांचल मोबाइल वाणी।

ग्रामीणों द्वारा मामला साथ