- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विद्युत क्षेत्र के पुनर्विकसित वितरण क्षेत्र योजना का शुभारंभ किया। पांच हजार दो सौ करोड़ रुपए से अधिक की हरित ऊर्जा परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। - प्रधानमंत्री ने कहा - अगले 25 वर्षों में भारत के विकास को गति देने में ऊर्जा और बिजली क्षेत्र की महत्‍वपूर्ण भूमिका होगी। - प्रधानमंत्री आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में आज दिन में 11 बजे लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। - गृह मंत्री अमित शाह ने मादक पदार्थों की तस्करी और नशे की लत से निपटने के लिए संबद्ध एजेंसियों और राज्यों के बीच समन्‍वय का आह्वान किया। - भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा - भाजपा समाज के सभी वर्गों को सामाजिक और आर्थिक कल्‍याण योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध। - कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कृषि अवसंरचना कोष पुरस्‍कार वितरित किये। - दिल्ली और झारखंड के देवघर के बीच कल से सीधी विमान सेवा शुरू हुई । - भारत ने कोविड महामारी और यूक्रेन संघर्ष के कारण ऊर्जा और खाद्य संकट का तत्‍काल समाधान करने को कहा। - जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, धवन होंगे कप्तान, कोहली-रोहित को आराम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के गिफ्ट सिटी में भारत का पहला अंतरराष्‍ट्रीय सर्राफा बाजारका उदघाटन किया। श्री मोदी ने कई अन्य विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा - नई राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति-आत्‍मनिर्भर, सशक्‍त और सुरक्षित भारत की नींव रखती है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दो वर्ष पूरा होने के अवसर पर अनेक शिक्षा पहल की शुरुआत की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर कांग्रेस नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी पर हंगामे के बाद संसद दिन भरके लिए स्थगित। सरकार ने बताया कि विभिन्न रक्षा वस्तुओं के विनिर्माण के लिए तीन सौ 58 कंपनियों को कुल पांच सौ 84 औद्योगिक लाइसेंस जारी किए गए। सरकार ने छावनी बोर्डों को अधिक लोकतांत्रिक बनाने के लिए छावनी अधिनियम, 2006 में संशोधन का प्रस्ताव किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिकों के अनाथ बच्‍चों की वित्‍तीय सहायता एक हजार रुपये से बढाकर तीन हजार रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। प्रधानमंत्री आज नई दिल्‍ली में अखिल भारतीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के पहले सम्‍मेलन का उदघाटन करेंगे।  और अब खबर खेल जगत से...... खेलों में, राष्ट्रमंडल खेल का डीडी स्पोर्ट्स पर सीधा प्रसारण किया जा रहा है। आकाशवाणी तथा आकाशवाणी और डीडी स्पोर्ट्स के ट्विटर हैंडल पर भी नियमितअपडेट दिए जा रहे हैं। बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में; भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीन शून्‍य से हराया। बॉक्सिंग में शिवथापा ने पाकिस्‍तान के सुलेमान बलोच को हराया।

-कांग्रेस सांसद की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्पणी और विपक्ष के महंगाई और अन्य मुद्दों पर हंगामे के बीच संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित। -कई केंद्रीय मंत्रियों ने राष्ट्रपति पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी की कड़ी निंदा की। राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें पेश होने के लिए नोटिस भेजा। -प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के साबरकांठा में साबर डेयरी की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। -गृहमंत्री अमित शाह राष्ट्रीय शिक्षा नीति के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज नई दिल्ली में शिक्षा-क्षेत्र से संबंधित कई पहलों का शुभारंभ करेंगे। -विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चल रही परियोजनाओं का विरोध करते हुए कहा -यह देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन। -भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत विक्रांत को कोचीन शिपयार्ड ने भारतीय नौसेना को सौंपा। -प्रधानमंत्री ने चेन्नई में 44वें शतरंज ओलम्पियाड का उद्घाटन किया। -और राष्ट्रमंडल खेलों का रंगारंग उद्घाटन समारोह कल ब्रिटेन के बर्मिंघम में हुआ ।

- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड के पुनरुद्धार के लिए एक लाख 64 हजार करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज को मंजूरी दी है। भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड और बीएसएनएल के विलय की भी स्‍वीकृति। - मंत्रिमंडल ने 26 हजार 316 करोड़ रुपये की लागत से 24 हजार 680 गांवों में 4-जी मोबाइल सेवाओं की परियोजना को भी स्‍वीकृति दी। - मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने भारत पेट्रो रिसोर्सिज द्वारा ब्राजील में बीएम-एसईएएल-11 परियोजना में 12 हजार करोड रुपये के अतिरिक्‍त निवेश को मंजूरी दी। - सरकार ने भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप 2022 की मेजबानी की गारंटी पर हस्‍ताक्षर की स्‍वीकृति दी। - डोपिंग रोधी गतिविधियों के नियमन के लिए राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक-2021 लोकसभा में पारित। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुजरात में आज कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। - नागरिक विमानन मंत्रालय ने स्‍पाइस जैट से कई खामियों के कारण अगले आठ सप्‍ताह तक 50 प्रतिशत उडानों के संचालन का निर्देश दिया। - पद्म पुरस्‍कार 2023 के लिए नामांकन 15 सितम्‍बर तक किया जा सकता है। - 44वां शतरंज ओलम्पियाड आज से चेन्‍नई में शुरू।

राज्यसभा में विपक्ष के 19 सदस्य अनुचित व्यवहार के कारण इस सप्ताह के लिए सदन से निलम्बित। देश भर में करगिल विजय दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्‍पतिवार और शुक्रवार को गुजरात तथा तमिलनाडु में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे और 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे। केंद्र सरकार ने लोगों पर अनुपालन का बोझ कम करने के लिए विदेशी अंशदान (विनियमन) नियम-2022 में संशोधन किया। अब वित्‍त वर्ष में दस लाख रुपये से अधिक विदेशी अंशदान प्राप्त कर पाएंगे। गुजरात सरकार ने बोटाद ज़िले में रसायन दुरुपयोग की त्रासदी की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय समिति का गठन किया। मृतकों की संख्या बढकर 29 हुई। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पद्म श्री से सम्मानित डॉक्‍टर सुशोवन बंद्योपाध्याय के निधन पर दुख व्यक्त किया।और अब खबर खेल जगत से  भाला फेंक खिलाडी नीरज चोपड़ा चोट लगने के कारण राष्‍ट्रमंडल खेलों से बाहर।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

-सांसदों ने वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संसद के केंद्रीय कक्ष में विदाई दी। -राष्ट्रपति ने राजनीतिक दलों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर लोगों के कल्याण और राष्ट्रीय हित में काम करने का आग्रह किया। -राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे। -श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। समारोह के दौरान संसद भवन के आसपास के सरकारी कार्यालय आंशिक रूप से बंद रहेंगे। -पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को स्कूल सेवा आयोग भर्ती घोटाले के मामले में दो दिन के प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजा गया। -निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुट से शिवसेना में बहुमत साबित करने के लिए दस्‍तावेज प्रस्‍तुत करने को कहा। -कल राष्ट्रीय प्रसारण दिवस मनाया गया । सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रामाणिक समाचार प्रदान करने के लिए आकाशवाणी समाचार और दूरदर्शन समाचार की सराहना की। -ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा आज अमेरिका में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता के फाइनल में भाग लेंगे। -और, भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय क्रिकेट मैच आज पोर्ट ऑफ स्पेन खेला जाएगा।

- श्रीमती द्रौपदी मुर्मू देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ ग्रहण करेंगीं। - अंटार्टिक विधेयक 2022 पारित होने के साथ लोकसभा दिनभर के लिए स्‍थगित, सदस्‍यों द्वारा जनहित के मुद्दों पर विशेष उल्‍लेख के साथ राज्‍यसभा आज तक के लिए स्‍थगित। - वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने व्‍हाइट गुड्स उद्योग से अंतर्राष्‍ट्रीय चैंपियन बनने का आह्वान किया। व्‍हाइट गुड्स के लिए उत्‍पादन से संबद्ध प्रोत्‍साहन योजना पर निवेशक गोलमेज समारोह को सम्‍बोधित किया। - सरकार ने कहा - पिछले पांच वर्षों के दौरान रेलवे ने समूह-ग विभिन्न पदों के लिए एक लाख 68 हजार से अधिक लोगों की भर्ती की। - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गांधी नगर में वाहन और मोबाइल चोरी की ई-प्राथमिकी दर्ज करने की गुजरात पुलिस की प्रणाली का शुभारंभ करेंगे। - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किये। प्रधानमंत्री ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को बधाई दी। - 68वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा। फिल्‍म अभिनेता अजय देवगन को तान्‍हा जी-द अनसंग वॉरियर और तमिल अभिनेता सूर्या को सूराराय पोत्रू के लिए संयुक्‍त रूप से राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार दिया जाएगा। - पहली खेलों इंडिया तलवारबाजी महिला लीग सोमवार से नई दिल्‍ली के ताल कटोरा इंडोर स्‍टेडियम में शुरू होगी।

-द्रौपदी मुर्मू चुनी गईं देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति, 25 जुलाई को शपथग्रहण। -नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा - एयरलाइंस हवाई अड्डों पर चेक-इन काउंटरों पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगी। -कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुईं। -महाराष्ट्र सरकार ने घोषण की - दही हांडी, गणेश उत्सव, मुहर्रम और अन्य त्योहारों में कोविड प्रतिबंध नहीं होंगे। -विदेश मंत्रालय ने कहा- श्रीलंका को आर्थिक सहायता देने में भारत सबसे आगे। -अमरीका में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अन्नू रानी भाला फेंक के फाइनल में पहुंची। नीरज चोपड़ा आज पुरूष वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर में खेलेंगे। -ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी. कश्‍यप सिंग्‍ल्‍स के और ईशान भटनागर तथा तनीषा क्रास्टो मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के क्वार्टर फाइनल में।