- श्रीमती द्रौपदी मुर्मू देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में सोमवार को शपथ ग्रहण करेंगीं। - अंटार्टिक विधेयक 2022 पारित होने के साथ लोकसभा दिनभर के लिए स्‍थगित, सदस्‍यों द्वारा जनहित के मुद्दों पर विशेष उल्‍लेख के साथ राज्‍यसभा आज तक के लिए स्‍थगित। - वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने व्‍हाइट गुड्स उद्योग से अंतर्राष्‍ट्रीय चैंपियन बनने का आह्वान किया। व्‍हाइट गुड्स के लिए उत्‍पादन से संबद्ध प्रोत्‍साहन योजना पर निवेशक गोलमेज समारोह को सम्‍बोधित किया। - सरकार ने कहा - पिछले पांच वर्षों के दौरान रेलवे ने समूह-ग विभिन्न पदों के लिए एक लाख 68 हजार से अधिक लोगों की भर्ती की। - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गांधी नगर में वाहन और मोबाइल चोरी की ई-प्राथमिकी दर्ज करने की गुजरात पुलिस की प्रणाली का शुभारंभ करेंगे। - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किये। प्रधानमंत्री ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को बधाई दी। - 68वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा। फिल्‍म अभिनेता अजय देवगन को तान्‍हा जी-द अनसंग वॉरियर और तमिल अभिनेता सूर्या को सूराराय पोत्रू के लिए संयुक्‍त रूप से राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार दिया जाएगा। - पहली खेलों इंडिया तलवारबाजी महिला लीग सोमवार से नई दिल्‍ली के ताल कटोरा इंडोर स्‍टेडियम में शुरू होगी।