राज्यसभा में विपक्ष के 19 सदस्य अनुचित व्यवहार के कारण इस सप्ताह के लिए सदन से निलम्बित। देश भर में करगिल विजय दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्‍पतिवार और शुक्रवार को गुजरात तथा तमिलनाडु में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे और 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन करेंगे। केंद्र सरकार ने लोगों पर अनुपालन का बोझ कम करने के लिए विदेशी अंशदान (विनियमन) नियम-2022 में संशोधन किया। अब वित्‍त वर्ष में दस लाख रुपये से अधिक विदेशी अंशदान प्राप्त कर पाएंगे। गुजरात सरकार ने बोटाद ज़िले में रसायन दुरुपयोग की त्रासदी की जांच के लिए तीन सदस्‍यीय समिति का गठन किया। मृतकों की संख्या बढकर 29 हुई। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पद्म श्री से सम्मानित डॉक्‍टर सुशोवन बंद्योपाध्याय के निधन पर दुख व्यक्त किया।और अब खबर खेल जगत से  भाला फेंक खिलाडी नीरज चोपड़ा चोट लगने के कारण राष्‍ट्रमंडल खेलों से बाहर।