- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत संचार निगम लिमिटेड के पुनरुद्धार के लिए एक लाख 64 हजार करोड़ रुपये से अधिक के पैकेज को मंजूरी दी है। भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड और बीएसएनएल के विलय की भी स्‍वीकृति। - मंत्रिमंडल ने 26 हजार 316 करोड़ रुपये की लागत से 24 हजार 680 गांवों में 4-जी मोबाइल सेवाओं की परियोजना को भी स्‍वीकृति दी। - मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने भारत पेट्रो रिसोर्सिज द्वारा ब्राजील में बीएम-एसईएएल-11 परियोजना में 12 हजार करोड रुपये के अतिरिक्‍त निवेश को मंजूरी दी। - सरकार ने भारत में फीफा अंडर-17 महिला विश्‍वकप 2022 की मेजबानी की गारंटी पर हस्‍ताक्षर की स्‍वीकृति दी। - डोपिंग रोधी गतिविधियों के नियमन के लिए राष्ट्रीय डोपिंग रोधी विधेयक-2021 लोकसभा में पारित। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुजरात में आज कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। - नागरिक विमानन मंत्रालय ने स्‍पाइस जैट से कई खामियों के कारण अगले आठ सप्‍ताह तक 50 प्रतिशत उडानों के संचालन का निर्देश दिया। - पद्म पुरस्‍कार 2023 के लिए नामांकन 15 सितम्‍बर तक किया जा सकता है। - 44वां शतरंज ओलम्पियाड आज से चेन्‍नई में शुरू।