-द्रौपदी मुर्मू चुनी गईं देश की पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति, 25 जुलाई को शपथग्रहण। -नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा - एयरलाइंस हवाई अड्डों पर चेक-इन काउंटरों पर बोर्डिंग पास जारी करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेगी। -कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धन शोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुईं। -महाराष्ट्र सरकार ने घोषण की - दही हांडी, गणेश उत्सव, मुहर्रम और अन्य त्योहारों में कोविड प्रतिबंध नहीं होंगे। -विदेश मंत्रालय ने कहा- श्रीलंका को आर्थिक सहायता देने में भारत सबसे आगे। -अमरीका में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अन्नू रानी भाला फेंक के फाइनल में पहुंची। नीरज चोपड़ा आज पुरूष वर्ग के क्वालीफिकेशन दौर में खेलेंगे। -ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पी. कश्‍यप सिंग्‍ल्‍स के और ईशान भटनागर तथा तनीषा क्रास्टो मिक्‍स्‍ड डबल्‍स के क्वार्टर फाइनल में।