Transcript Unavailable.

मैक्लुस्कीगंज 22 फरवरी 2024 लपरा पंचायत के महुवाटांड़ में पर लीगल वालंटियर रंजना गिरी ने ग्रामीणो को विधिक सेवा के तहत मिलने वाली निःशुल्क कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी. साथ ही वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन एवं महिला समुह को सहकारिता विभाग द्वारा मिलने वाली पशुपालन व्यवसाय आदि के बारे में जानकारी साझा की.

मैक्लुस्कीगंज 22 फरवरी 2024 फ़ोटो 3 - प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के साथ कृषक, मुखिया व अन्य. खलारी प्रखंड के मायापुर पंचायत सचिवालय में चल रहे पांच दिवसीय कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन्न प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया. कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखण्ड, राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनान्तर्गत, आयोजक गोलवालकर एग्रोटेक प्रोड्यूसर कम्पनी ली(एफपीओ) के तत्वाधान में उक्त पंचायत के बागवान मित्र, उद्यान मित्र सहित कृषकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में ट्रेनर आईसीआर हजारीबाग के पंकज सिंह, व बिरसा कृषि विश्वविद्यालय कांके से वैज्ञानिक डॉ नागेंद्र पासवान सहित कम्पनी के मोती राम बेदिया, राजू कुमार महतो, सरिता देवी, अनिता देवी उपस्थित थे. समापन्न के अवसर पर बताया कि कृषकों को उन्नत खेतीबारी, बागवानी, रोग, औषधीय पौधों, संरक्षण, नया तकनीक से खेती आदि कृषि सम्बन्धित जानकारी दी गयी. तत्पश्चात मायापुर पंचायत क्षेत्र के लगभग 50 कृषकों को प्रशिक्षण के उपरांत बैग, कृषि उपयोगी सामग्री व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत की मुखिया पुष्पा खलखो, ग्राम प्रधान मंगल गंझू, वार्ड सदस्य पूनम देवी, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, मुकेश भुइंया, रमेश गंझू, शिवदयाल गंझू, सुनील पासवान सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

मैक्लुस्कीगंज 22 फरवरी 2024 फ़ोटो 2 - अभियान में संजीत तुरी व रघुनाथ प्रसाद सहित अन्य. भाजपा के राष्ट्रीयव्यापी गांव चले अभियान के तहत बूथ नम्बर 10, 11 में किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रवासी के रूप में संजीत तुरी व रघुनाथ प्रसाद उपस्थित थे. गांव चले अभियान के तहत उक्त उक्त बूथ के पोषक क्षेत्र के घरों में गये, बूथ नम्बर 10 के प्रेम गंझू व 11 के अध्यक्ष अनिल गंझू के साथ प्रवासी नेताओं ने ग्रामीणों से मिलकर भाजपा द्वारा किये गए व चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में प्रचार प्रसार किया. दीवार लेखन किया. पिछले 10 वर्षो में केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते हुए बड़े कार्य हुए और ऐसी कौन सी योजनाएं हैं, जिनसे व्यापक स्तर पर लोगों को लाभ मिला. अभियान के दौरान इन सब बातो को साझा कर ग्रामीणों को बताया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से बूथ अध्यक्ष अनिल गंझू, प्रेम गंझू, भावेश सिंह, ओम प्रकाश सिंह, विकास सिंह, चैता मुंडा, चतुर्गुण भुइंया, मंटू मुंडा, सुरेश मंडा अन्य शामिल थे.

Transcript Unavailable.

लातेहार जिला परिषद के सदस्य विनोद उरांव ने उपायुक्त को बताया कि जिले में आदिवासियों के लिए संचालित कई विकास कार्य योजनाओं में कल्याण विभाग में प्रभारी कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत मनीष कुमार एवं बड़ा बाबू सत्यदेव पासवान अनियमितता में संलिप्त हैं बिचौलियों की मिली भगत से योजनाएं बर्बादी के साथ-साथ भारी मात्रा में सरकारी राशि की बंदरबाट की जा रही है, लेकिन पूर्व में कई बार शिकायत किए जाने और जिला परिषद की बैठक में मामला उठाए जाने के बाद भी अब तक इस पर संज्ञान नहीं लिया गया है जिससे विभाग व विचौलीया के आरोपी कार्मिकों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है।

मैक्लुस्कीगंज 19 फरवरी 2024 मुख्यमंत्री श्री चम्पाई सोरेन ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर, हज़ारीबाग़ में आयोजित अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में हजारीबाग , रामगढ़ चतरा और कोडरमा के लाभुकों को आवास का स्वीकृति पत्र और उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त की राशि का किया हस्तांतरण।_*

देश के किसान एक बार फिर नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले साल नवंबर 2020 में किसानों ने केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के रद्द करने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन किया था और इसके बाद अगले साल 19 नवंबर 2021 को केंद्र सरकार ने तीनों कानून वापस ले लिए थे, हालांकि इस दौरान करीब सात सौ किसानों की मौत हो चुकी थी। उस समय सरकार ने किसानों की कुछ मांगों पर विचार करने और उन्हें जल्दी पूरा करने का आश्वासन दिया था लेकिन ऐसा अब तक नहीं हआ है। और यही वजह है कि किसान एक बार फिर नाराज़ हैं।

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में हम आपको बता रहे है कि बरसात के पानी को कैसे संरक्षित कर भूजल को बढ़ाने में हम अपना योगदान दे सकते है। आप हमें बताइए गर्मियों में आप पानी की कौन से दिक्कतों से जूझते हैं... एवं आपके क्षेत्र में भूजल कि क्या स्थिति है....

जल जीवन मीशन योजना कार्य में, फुटा टंकी लगाया टपक रहा है जमीन पर पानी. सेलो टेप के सहारे पर चल रहा जल जीवन मीशन योजना* शिकायत मिलने पर पंसस अयुब खान ने गांव जाकर ग्रामीणों से ली जानकारी. मामला कामता पंचायत के ग्राम चटुआग की टोला करमाही का. लातेहार जिला चंदवा प्रखण्ड के कामता पंचायत के ग्राम करमाही (चटुआग) में जल जीवन मीशन योजना कार्य में संवेदक ने मनमानी कर फुटी टंकी लगाए जाने की ग्रामीणों से शिकायत मिलने पर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान गांव पहुंचे। ग्रामीणों से मिलकर जानकारी ली. ग्रामीणों ने बताया कि टावर के उपर फुटा टंकी लगा दिया गया है, करीब तीन चार माह से टंकी से पानी टपक रहा, एक तरफ टंकी में पानी चढ़ रहा है तो दुसरी तरफ पानी टपक कर जमीन में बह रहा है, मिस्त्री आते हैं फुटी हुई जगह पर स्लो टेप साटकर चले जाते हैं, करीब तीन चार माह में अबतक दो बार स्लो टेप लगाकर साटा गया है. प्रयाप्त पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीण गुस्से में कहते हैं कि इस योजना की हालत देखकर लगता है टंकी को धकेलकर गीरा दें. पंसस अयुब खान ने कहा है कि शिकायत का कोई खौफ संवेदक को नहीं है। चटुआग में जल जीवन मीशन के समस्या समाधान की मांग उपायुक्त गरिमा सिंह से किया है।