झारखण्ड राज्य के रांची जिले से जयवीर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की हाई कोर्ट ने आदेश दिया की बिना हेलमेट गाड़ी नहीं चलाना चाहिए अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें और पूरी जानकारी सुनें

रांची : आज लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा हेतु चान्हों प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी ने की। जिसमे सभी संबंधित सेक्टर पदाधिकारी/सेक्टर पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं निर्वाचन से संबंधित सभी पदाधिकारी / कर्मियों को चुनाव से सम्बंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

झारखंड उच्च न्यायालय ने राॅंची के यातायात पुलिस अधीक्षक को राजधानी में ट्रैफिक जाम को लेकर किये जा रहे प्रयासों की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। अदालत में कल हुई सुनवाई में ट्रैफिक एसपी ने जाम का सबसे बड़ा कारण ऑटो के लिए पार्किंग की व्यवस्था का नहीं होना बताया।

राँची सदर थाना क्षेत्र इलाके से भारी मात्रा में नकली शराब जब्त , बिहार भेजने की थी योजना , 4 गिरफ्तार असली बोतल में भरी जाती थी नकली शराब।

खूॅंटी पुलिस ने छापामारी कर 698 किलोग्राम अवैध डोडा बरामद किया। इसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 4 लाख 70 हजार रुपये बतायी गयी है।

बुढ़मू : थाना क्षेत्र के 2 वारंटी को बुढ़मू पुलिस ने भेजा जेल। जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना क्षेत्र के उमेडंडा निवासी वारंटी अभिमन्यु नायक (40) वर्ष, एवं इरफान अंसारी (30) वर्ष दोनों को उमेडंडा से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल दिया है। वही अन्य वारंटियों की पुलिस तलास कर रही है।

झारखण्ड राज्य के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरपा पिकेट पुलिस गुरुवार देर रात एक देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है।मुरपा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के सिरम ग्राम के भगिया में दो युवक संदिग्ध अवस्था में सड़क के किनारे बैठे हुए हैं, सूचना पर बालूमाथ थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय के निर्देश पर मुरपा पिकेट प्रभारी हुसैन डांग के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर पहुंच कर भगिया गांव निवासी आनंद मुंडा 20 वर्ष एवं राहुल गंझू 19 वर्ष को धर दबोचा और दोनों युवक की तलाशी ली गई। इस दौरान एक देसी लोडेड कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया गया। जिसके बाद अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में प्राथमिक दर्ज कर दोनों युवक को न्यायिक हिरासत लातेहार भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस इस मामले को लेकर हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है। इस जांच अभियान में मुरपा पिकेट प्रभारी समेत सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

झारखण्ड राज्य के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल के मगध संघमित्रा द्वारा संचालित मगध कोलियरी की काटा संख्या 32 के पास छापेमारी कर बाइक से अवैध रूप से कोयला तस्करी कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विक्रांत कुमार उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बालूमाथ थाना क्षेत्र के ओकेया गांव निवासी धीरेंद्र यादव, देवलाल यादव, जिपुआ गांव निवासी चेतलाल कुमार यादव और मुरपा निवासी सुनील कुमार साव शामिल हैं। भारतीय दंड विधान की धारा 379 / 414 और कोयला खदान एवं खनिज अधिनियम के तहत कांड संख्या 40 / 2024 दर्ज करते हुए चारों को न्यायिक विरासत में लातेहार जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चार अलग-अलग मोटरसाइकिल के साथ-साथ करीब 800 किलो अवैध कोयला भी बरामद किया है। छापेमारी के दौरान अमरवाडीह पुलिस विकेट प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार, सहित आईआरबी के जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई ।

झांरखंड राज्य के लातेहार जिला में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर बारियातू पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को 21 लाख 95 हजार रुपए जब्त किया। जब्त की गई राशि को इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त बनाने के लिए लातेहार पुलिस कृत संकल्पित है। स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु 22 मार्च से लगातार 24 घंटे बारियातू थाना गेट के सामने गठित इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकनाका पर चेकिंग की जा रही है। उक्त चेकना का पर चेकिंग के दौरान एक काले रंग के टाटा नेक्सौन चार पहिया वाहन JH02 AMB 3719 से शुक्रवार को 21 लाख 95 हजार रुपए नगद रखा हुआ मिला। जिसे अवरोधन किया गया एवं इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों, व्यव अनुवीक्षण कमिटी एवं आयकर विभाग को दी गई, इस आलोक में अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की गई, लातेहार पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 26 लाख 11000 रुपए नगद अवरोधन किया जा चुका है। लगभग 3 करोड़ 60 लख रुपए मूल्य का अफीम, डोडा, नरकोटीक ड्रग्स, गांजा सहित अन्य अवैध सामग्री को जप्त किया जा चुका है, लातेहार पुलिस द्वारा इस क्रम में आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत पांच हथियार अग्नेयास्त्र एवं 19 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।

झारखण्ड राज्य के लातेहार जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र मुरपा पुलिस पिकेट प्रभारी हुसौनदगा की देखरेख में दलबदल के साथ लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है , वाहन चेकिंग के दौरान पिकेट प्रभारी ने बिना हेलमेट यात्रा करने वाले यात्रियों को चेतावनी देते हुए अगले बार बिना हेलमेट पायें जाने पर चालान करने कि बात कही ,व मार्ग से गुजरने वाली छोटी बड़ी सभी वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक सामान नहीं पाया गया ।