झांरखंड राज्य के लातेहार जिला में लोकसभा चुनाव के मध्य नजर बारियातू पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार को 21 लाख 95 हजार रुपए जब्त किया। जब्त की गई राशि को इनकम टैक्स विभाग के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त बनाने के लिए लातेहार पुलिस कृत संकल्पित है। स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने हेतु 22 मार्च से लगातार 24 घंटे बारियातू थाना गेट के सामने गठित इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकनाका पर चेकिंग की जा रही है। उक्त चेकना का पर चेकिंग के दौरान एक काले रंग के टाटा नेक्सौन चार पहिया वाहन JH02 AMB 3719 से शुक्रवार को 21 लाख 95 हजार रुपए नगद रखा हुआ मिला। जिसे अवरोधन किया गया एवं इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों, व्यव अनुवीक्षण कमिटी एवं आयकर विभाग को दी गई, इस आलोक में अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की गई, लातेहार पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक कुल 26 लाख 11000 रुपए नगद अवरोधन किया जा चुका है। लगभग 3 करोड़ 60 लख रुपए मूल्य का अफीम, डोडा, नरकोटीक ड्रग्स, गांजा सहित अन्य अवैध सामग्री को जप्त किया जा चुका है, लातेहार पुलिस द्वारा इस क्रम में आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत पांच हथियार अग्नेयास्त्र एवं 19 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है।