विश्व युवा कौशल दिवस पर मुख्यमंत्री सारथी योजना का शुभारंभ आज से आर्यभट्ट सभागार रांची विश्व विद्यालय में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया जायेगा। इसका उद्देश्य युवाओं को नि: शुल्क कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने हेतु राज्यों के युवा अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखार सके और अपना भविष्य खुद लिख सके। इसके लिए ये योजना सरकार धरातल पर लेकर आई है। प्रथम चरण में 2023 - 24 के लिए राज्य के 80 प्रखंडो में इसकी शुरुवात की जाएगी इसके बाद झारखंड के सभी प्रखंडों में इसका विस्तार किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत सामान्य श्रेणी से 18 से 35 तक तथा एस टी, एससी ओबीसी के लिए अधिकतम 50 वर्ष तक महिलाओं तथा पुरषों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा । प्रशिक्षण के बाद पुरषों को 1000 तथा महिलाओ 1500 रुपए डीपीटी के माध्यम से दिया जाएगा । इसके लिए सरकार ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है जिसका नंबर 1800123444 है इस पर कॉल कर नि :शुल्क जानकारी लिया जा सकता है।