Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

श्रोताओं मैं मोबाइल वाणी रिपोर्टर सुबोनी बेसरा मैं रिंकी दीदी से मिली हूं। उनसे सवाल करूंगी खेती-बाड़ी के बारे में इस बार तो बारिश नहीं हुआ तो आपलोग खेती कैसे किए? रिंकी दीदी बारिश नहीं होने के कारण से हम लोग अच्छा से खेती नहीं कर पाए जो भी लगाएं थे वो भी मर गया।‌ पानी का सुविधा नहीं है क्या? पानी का सुविधा भी नहीं है। जितना भी खेती हुआ है क्या साल भर तक हो जाएगी? साल भर तक नहीं होता है, क्या करें बाहर मजदूरी करने जाना होगा। अगर आप लोग को पानी का सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा तो आपका समुदाय अपना जीवन यापन के लिए आप लोग खेती करें? पानी का सुविधा होने पर खेती करेंगे। क्या आप कुआं या चप्पाकल के बारे में फोर्म भरे हो? हां ब्लॉक में फोर्म अपलय किये थें अभी तक कुछ नहीं दस बारह साल से कुछ भी नहीं हुआ है। क्या आप इसके बारे में वार्ड सभा या ग्राम सभा में चर्चा किए हो? यहां पर ग्रामसभा एक बार हुआ था।वहां पर भी हमने चर्चा की थी। लिख कर भी जमा कर दिया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ। पीने का पानी भी बहुत दूर से लाते हैं कहां से खेती करेंगे। धन्यवाद।।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिला के बामड़ा पंचायत दीपक मोबाइल वाणी के माध्यम मोती लाल हसदा से बातचीत की। बातचीत में मोती लाल हसदा ने बताया वे खेती का काम करते हैं वे कर्ज लेकर बीज लगाते हैं। मोती लाल हसदा का कहना है उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं है इसलिए उन्होंने इसका लाभ नहीं उठाया है

Transcript Unavailable.

श्रोताओं मैं मोबाइल वाणी रिपोर्टर सुबोनी बेसरा आज मैं दामगा गांव में आई हूं। यहां पर नौ प्रकार का खान पान बनवा रहें हैं। उसके बारे में ही एक लड़की से पुछ रही हूं। खा कर कैसा लगा? मेरी नाम सुषमा हांसदा यहां पर हमलोग भुट्टा खाना, सुखी हुई मछली, कुरथी दल, खाने में बहुत अच्छा लगा। अब से हम लोग प्रतिदिन दिन में एक बार खाना चाहिए।

Transcript Unavailable.

श्रोताओं मैं ररिंकी हसदा सिखट्टियां गांव, पोझा पंचायत से हूं। कम उम्र में शादी करना ठीक नहीं है बच्चों भी कमजोर होती है और मां भी कमजोर होती है। सभी माता पिता सावधान रहें कि , कम उम्र में शादी नहीं करना है , लड़की हो या लड़का कम उम्र में शादी करना नुकसान है। इस इस प्रोग्राम को सुनकर पता चला। धन्यवाद

Transcript Unavailable.