बिहार राज्य के मुशाई ग्राम से मोबाइल वाणी के माध्यम से सुमन बोल रहें हैं की इनके स्कूल में पानी की सुविधा नहीं है। और बता रहें हैं की पंचायत द्वारा शहर में कोई काम नहीं किया जाता है

दोस्तों, मोबाइलवाणी के अभियान क्योंकि जिंदगी जरूरी है में इस बार हम इसी मसले पर बात कर रहे हैं, जहां आपका अनुभव और राय दोनों बहुत जरूरी हैं. इसलिए हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में बच्चों को साफ पानी किस तरह से उपलब्ध हो रहा है? क्या इसमें पंचायत, आंगनबाडी केन्द्र आदि मदद कर रहे हैं? आप अपने परिवार में बच्चों को साफ पानी कैसे उपलब्ध करवाते हैं? अगर गर्मियों में बच्चों को दूषित पानी के कारण पेचिस, दस्त, उल्टी और पेट संबंधी बीमारियां होती हैं, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों से बच्चों का इलाज संभव है या फिर इलाज के लिए दूसरे शहर जाना पड रहा है? जो बच्चे स्कूल जा रहे हैं, क्या उन्हें वहां पीने का साफ पानी मिल रहा है? अगर नहीं तो वे कैसे पानी का इंतजाम करते हैं?

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुज़्ज़फरपुर से जुल्फिकार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुजफ्फरपुर जिले में 17 सितंबर को चलने वाले कोविड टीकाकरण महाअभियान को लेकर तैयारी जोरों पर है। इस महाअभियान में दो लाख लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।वहीं इसमें कुल 886 टीम काम करेगी। प्रत्येक पंचायत में कम से कम 2 टीम को लगाया गया है। अभियान की सफलता के लिए सभी प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्रों में विशेष जागरूकता हेतु माइकिंग, आंगनवाड़ी स्तर पर प्रभातफेरी एवं जीविका के द्वारा जागरूकता का कार्यक्रम कराया जा रहा है। जागरूकता रथ भी चलाया जा रहा है।

जीविका में कृषि उद्यमी कार्यक्रम सिजेंटा फॉउंडेशन द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिससे जुड़कर कृषक उद्यमी बनने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो सुनें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला से ज़ुल्फ़िकार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तरह संकल्पित और कटिबद्ध हैं। इसी कड़ी में कोविड-19 के कारण बंद किए गए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड का कार्य फिर से शुरू करवाने का निर्माण लिया गया है और इसे जल्द से शुरू कराने के लिए आवश्यक तैयारियाँ भी शुरू कर दी गई है। कार्य में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनाने को लेकर पंचायत स्तर पर कार्ड बनाया जाएगा। ताकि हर लोगों आसानी के साथ अपना कार्ड बनवा सकें। ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर सुनें एवं मोबाइल वाणी के टॉल फ्री नंबर 8800458666 पर भी कॉल कर सुनें।

चमकी बुखार की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई ।बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे ।बैठक में चमकी बुखार की रोकथाम हेतु अभी तक किए गए जागरूकता कार्यक्रमों की एवं अन्य कोषांगों की विस्तृत समीक्षा की गई एवं आने वाले दिनों में चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के मद्देनजर माइक्रो प्लानिंग बनाई गई ।उन सभी पदाधिकारियों से जिनके द्वारा पंचायतों को गोद लिया गया है, संबंधित पंचायत/ गांव /टोला के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गोद लिए गए गांव और टोलो के प्रति आप की महती जिम्मेदारी है ।निर्देश दिया कि प्रत्येक गांव और टोलों में वाहनों का टैग करना शीघ्र सुनिश्चित करें ।सभी पदाधिकारी फिलहाल सप्ताह में एक दिन उन गांवों में जाएं ,उन महादलित टोलों में जाएं एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों के द्वारा /जनप्रतिनिधियों के सहयोग के माध्यम से गांव के कमजोर और बीमार बच्चों की सूची बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराएं ताकि उनके पोषण को लेकर वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि आंगनवाड़ी सेविका सहायिका और आशा के माध्यम से जरूरतमंदों को ओआरएस घोल वितरित कराना सुनिश्चित करें ।सेविका /सहायिका और जीविका दीदी एक -एक घर पर नजर रखें ।उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि पीएचसी में तैनात पारा मेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण हर हालत में कराना सुनिश्चित करें ।उन्होंने कहा कि पीएससी स्तर पर उपलब्ध सेवाएं और उसके क्रियान्वयन में कमी देखने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव में खाद्दान्न वितरण ,कमजोर बच्चों की सूची ,पेयजल की उपलब्धता आवास ,स्वच्छता,वाहन की तैनाती, दीवाल लेखन ओआरएस घोल का वितरण, हैंडविल का वितरण एवं उसे पढ़कर सुनाने का कार्य अचूक रूप से करें ।उन्होंने कहा कि न केवल ओआरएस का वितरण करें बल्कि ओआरएस के महत्व को भी प्रत्येक परिवार को बताया जाए ।जिलाधिकारी द्वारा दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ऐसे प्रवासी श्रमिक जिनका राशन कार्ड नहीं है ।उनका आधार एवं अकाउंट नंबर कलेक्ट करते हुए उसकी सूची 2 से 3 दिन में उपलब्ध कराई जाए। जिला जनसंपर्क अधिकारी को निर्देश दिया गया की होर्डिंग/ फ्लेक्स के माध्यम से रेडियो जिंगल के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। सीएस को निर्देशित किया गया कि लगातार माइकिंग से प्रचार करना सुनिश्चित करें बैठक में एईएस/ चमकी बुखार से संबंधित एक बुकलेट बनाने का भी निर्णय लिया गया। जिसमें जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ-साथ एईएस प्रभावित क्षेत्रों तथा एईएस/ चमकी बुखार के संबंध में प्रशासनिक स्तर पर की जा रही संपूर्ण तैयारियों का खाका वर्णित रहेगा। बैठक में उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह ,अपर समाहर्ता राजेश कुमार ,अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह के साथ सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी जुड़े हुए थे।