Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुज़्ज़फरपुर के प्रखंड मुशहरी के सुस्ता पंचायत से सीएनआरपी बिनीता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि वे मुज़्ज़फरपूर जीविका मोबाइल वाणी डेढ़ वर्ष से सुन रही है ,इससे उन्हें कई सारी जानकारियां मिल रही है जैसे कि चमकी बुखार,पोषण और कोरोना महामारी से जुड़ी जानकारी। उन्होंने बताया की समूह की बैठक और वीवो की बैठक में मोबाइल वाणी सुनती हैं। मोबाइल वाणी से मिली जानकारी को इन्होने अपने घर परिवार में अपनाया है। उन्होंने बताया की स्वास्थ सम्बन्धी जानकारी में जैसे गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान में क्या ध्यान देना चाहिए धात्री महिलाओं को क्या करना चाहिए नवजात शिशु के बारे में इन सब जानकारियों को अपनाती हैं और दूसरों को भी बताती हैं। जीविका वाणी सुना कर ये अपने बच्चों का ज्यादा अच्छे से ख्याल रखती है। इतना ही नहीं इन्होने अपने परिवार में गर्भवती माता और बच्चे के पोषण से जुड़ी जानकारी को भी अपनाया है और उनका खान पान सही रखा जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ है। इनका कहना है कि जब से जीविका मोबाइल वाणी आया है तब से  घर परिवार और समूह की दीदियों में बहुत बदलाव आया है। दीदियों को सन्देश देते हुए कहती है कि उन्हें जब भी समय मिले ,वे जीविका मोबाइल वाणी सुने और इसका लाभ उठाये। 

बिहार राज्य के जिला मुज्फरपुर के प्रखंड मुशहरी के सुस्ता पंचायत से ममता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से चमकी बुखार के लक्षणों को बता रही है।चमकी बुखार का लक्षण है अचानक तेज बुखार होना अचानक पूरे शरीर में ऐठन होना मुंह से झाग आना और दांत लगना , अचानक सुस्ती होना ,बेहोशी होना ,चींटी काटने पर शरीर में कोई हरकत नहीं होना और उल्टी होना और तेज साँस चलना। इनका कहना है कि चमकी बुखार से बचाव के लिए अपने बच्चे को तेज धूप में नहीं जाने देना चाहिए एवं खाली पेट बच्चों को रात में सोने नहीं देना चाहिए और रात में बच्चों को कुछ मीठा जरूर खिलाना चाहिए इतना ही नहीं घर में हमेशा चीनी,नमक का घोल बच्चों को पिलाना चाहिए और ओआरएस का दो पैकेट साथ में या घर में रखना चाहिए।

कामयाब दीदियों की कहानी में आज सुनेंगे अनीता देवी से कैसे जीविका से जुड़कर व्यवसाय शुरू किया