बिहार राज्य के जिला मुज्फरपुर के प्रखंड मुशहरी के सुस्ता पंचायत से ममता देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से चमकी बुखार के लक्षणों को बता रही है।चमकी बुखार का लक्षण है अचानक तेज बुखार होना अचानक पूरे शरीर में ऐठन होना मुंह से झाग आना और दांत लगना , अचानक सुस्ती होना ,बेहोशी होना ,चींटी काटने पर शरीर में कोई हरकत नहीं होना और उल्टी होना और तेज साँस चलना। इनका कहना है कि चमकी बुखार से बचाव के लिए अपने बच्चे को तेज धूप में नहीं जाने देना चाहिए एवं खाली पेट बच्चों को रात में सोने नहीं देना चाहिए और रात में बच्चों को कुछ मीठा जरूर खिलाना चाहिए इतना ही नहीं घर में हमेशा चीनी,नमक का घोल बच्चों को पिलाना चाहिए और ओआरएस का दो पैकेट साथ में या घर में रखना चाहिए।