बिहार राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा प्रखंड से दीपा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से रिभा कुमारी से साक्षात्कार लिया।रिभा कुमारी ने बताया कि ये पीरिएड के दौरान कपड़े का इस्तेमाल करती थी। फिर एक बार इन्होने मेरी आवाज मेरी पहचान मंच पर "तन मन और हम" कार्यक्रम को सुना। जिसमें पीरिएड के दौरान पैड लेने एवं सफाई के महत्व के बारे में बताया गया था। कार्यक्रम सुनकर ये बहुत प्रभावित हुई और इन्होने पीरिएड के समय पैड का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। साथ ही पेट दर्द होने पर ये बोतल में गरम पानी से सिकाई करती हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

नमस्कार , मैं ग्रामपथिरौरा पोस्ट डोयर जिला नालंदा की शीला कुमारी हूँ और मैं एक श्रोता से मिलती हूँ जो मोबाइल फोन पर सुन रहा है और वे कुछ कहना चाहते हैं मुझे बताएं कि आपका नाम क्या है । नाम है और जिला कहाँ के रहने वाले हैं पत्थरवाड़ा से जिला ललाड़ा पोस्ट रिया जी क्या सुने हैं मोबाइल वानी से आप हम हैं कि बच्चे को ठीक रखा जाना चाहिए । अगर आप रखिला की बात सुनें , तो पहले वे बारिश कर रहे हैं और फिर वे उसे खाना और पानी देते हैं और फिर उसे स्कूल भेजते हैं । हमारे पास इसमें जानकारी नहीं थी , इसलिए इसे मोबाइल फोन से सुनें , फिर जाएं और इस जानकारी को प्रवाहित करना शुरू करें , हां , इसे मोबाइल फोन से सुनें , फिर हम व्यस्त हैं , तो मोबाइल फोन को सुनना कैसा लगता है ? ठीक है अच्छा कॉल केवल अच्छा समझ में आता है , मोबाइल वानी अच्छा है हाँ अच्छा है तो ना अच्छा अकाल हो गया बुद्धि हो गया जी तो मोबाइल वानी सुनेगा ना हाँ जीत जिन्ने सुनेगा क्या अच्छा ।

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से निर्मला कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से सुंदरी देवी से साक्षात्कार लिया। सुंदरी देवी ने बताया कि मेरी आवाज मेरी पहचान सुनकर इनको जानकारी मिली कि पीरिएड के दौरान पैड का इस्तेमाल करना चाहिए। यह सुरक्षित होता है। कपड़ा का उपयोग करने से बीमारी होने का खतरा रहता है। ये अपने घर में बहू-बेटी को पीरिएड के दौरान पैड का इस्तेमाल करने को कहती हैं

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हिलसा ब्लॉक से मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी की बातचीत सुधांशु कुमार से हुई और उन्होंने बताया कि हम बच्चों को साबुन से हाँथ धोकर साफ सफाई का ध्यान रखते हुए हमें सेहतमंद खाना ,खाना चाहिए

Transcript Unavailable.