मेरी आवाज मेरी पहचान की माध्यम से मैं सारी श्रोता को यह बताना चाहती हूं कि दुर्गा पूजा को लेकर के बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी ने शुक्रवार को गाइडलाइंस जारी किए हैं क्रोना संक्रमण को लेकर के इस बार सूबे में कहीं भी मेला नहीं लगेगा नहीं किसी तरह के पंडाल बनेगा नहीं डेकोरेशन यानी कि माइक का इस्तेमाल होगा और नहीं सामूहिक प्रसाद वितरण होगा तो दूसरी तरफ पंडाल बनाने वाले कारीगर और मजदूरों में नाराजगी देखी गई है कि उन्हें इस बार पूजा के अवसर पर भी कोई रोजगार नहीं मिलने वाला है

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि प्रखंड चंडी में कोरोनावायरस का जांच शुरू कर दिया गया है तो जिनकी मरीजों को कोरोनावायरस के लक्ष्ण देखते हैं तो रेफरल अस्पताल चंडी में जाकर अपना जांच करवा सकते हैं और यहां पर जांच अभियान भी शुरू किया गया है तो जिनकी नहीं भाई बंधुओं को या माता और बहनों को करवाना हो जाए तो हो जाए और अपना जांच करवाएं अगर उन्हें कोई भी लक्षण दिख रहा हो तो।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड के कोलवान गाँव से विद्या मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि, लॉक डाउन होने के वजह से स्कूल, कालेज सब बंद है। जिससे बच्चो की पढाई बाधित हो गई है, बच्चो की आदत है यहाँ वह खेलना मस्ती करना। लेकिन लॉक डाउन लगने के वजह से बच्चे घरो में कैद हो गए है। ना तो कही आना जाना है और ना खेलना कूदना है

नमस्कार आराम से सो मैं आपके साथ विजय नालंदा जिला हरनौत प्रखंड को रामा गांव से आज मैं मेरी आवाज मेरी पहचान के माध्यम से क्या बताना चाहती हूं कि गर्भवती महिला किस करो ना खा लिया तो कुछ करना चाहते हैं बच्चों को सबसे कम कर दो कर और मुंह में मांस लगाएं अगर मां नहीं है तो वो खुद करते थे मानदेय या 7 अप्रैल गैस बंद कर सकता को दूध पिलाया को तबीयत खराब है तो नजदीक अस्पताल में जाएं और दूध पिलाने की कटोरी में दूध स्टैंड से निकालकर बच्चों का शर्मा से चलाएं वक्त मां अपने बच्चे को दूध नहीं पिलाना हिम्मत है मां के दूध पिलाते हैं कि मां का दूध बच्चे का कमाल है आशा साथ-साथ बच्चों को दिमाग से होता है इसीलिए आना बहुत जरूरी है 6 महीना के बाद बच्चों को खाना देना है थोड़ा-थोड़ा नहीं बच्चा कुपोषित हो सकती है इसलिए ध्यान दे अगर यह सब बातों का ख्याल रखे तो इसका गाना काल में बच्चों को कपड़ा लेने का

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहरा राज्य के नालंदा जिला के नगरनौसा ब्लॉक से दीपा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है कि, दीपा जी मेरी आवाज मेरी पहचान को नियमित तोर पर सुनती है। मेरी आवाज मेरी पहचान के माध्यम से ही दीपा जी को जानकारी मिली की जिनके पास राशन कार्ड है, उनको सरकार के तरफ से 1000 रूपए की सहायता राशि दी जा रही है। तो रूपा जी ने अपने इलाके के राशन डीलर से संपर्क किया तो डीलर ने बताया की जिनके नाम पर राशन कार्ड है। उनके बैंक खाते में ये पैसा आएगा। डीलर ने इन्हे बताया की जिनके नाम पर राशन कार्ड है उनका आधार कार्ड, बैंक खता और राशन कार्ड फोटो कॉपी ये सरे दस्तावेज मेरे पास जमा कीजिये। सरे कागज़ जमा करने के कुछ दिन के बाद ही इनके बैंक खाते में पैसा आ गया। दीपा जी और उनके परिवार के लोग बहुत खुश है और मेरी आवाज मेरी पहचान को धन्यवाद देना चाहती है

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से निर्मला कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी दिया कि क्रोना वायरस माहमारी को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिए हैं जो कि बिहार में एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है। लोक डाउन की अवधि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगी इस लॉक डाउन के बीच सारी सेवाएं बंद रहेगी सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चालू रहेंगे

बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से निर्मला कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि कोरोनावायरस को लेकर के जो फिर से एक बार हमारे यहां जो लॉकडाउन लगा है. 5 दिन के लिए उसमें कुछ गाइडलाइंस जारी किए गए हैं जिसमें सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे लेकिन वहां पर आम आदमी का जाना बंद रहेगा और जो वहां पर कर्मचारी आएंगे वह सारे लोग मास्क लगाकर रहेंगे बेवजह निजी वाहन से घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी तथा किराने दुकान दवाई की दुकान फल सब्जी की दुकान सब सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक खुले रहेंगे जिससे कि किसी तरह की परेशानी ना हो सके.