Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी रूपा कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि दीदी जिनके परिवार के लोग यदि बाहर से आए हैं और उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है तो उनके लिए विभिन्न प्रकार की सामान उपलब्ध कराया गया है जिससे उन्हें किसी प्रकार का दिक्कत नहीं ना हो तो दीदी सामान में प्रत्येक पुरुष महिला एक कटोरा एक गिलास एक जग एक बाल्टी एक मच्छरदानी साबुन बच्चा सहीत शैंपू पाउच बच्चा सहित केश तेल बचा सहीत टूथब्रश बच्चा सहीत टूथपेस्ट बचा सहित सुबह-शाम सुधा का दूध बच्चा सहित मास्क बचा सहित सैनिटाइजर बचा सहित दरी बचा सहित बेडशीट बचा सहित तकिया बचा सहित पुरुष के लिए लूंगी या धोती गंजी गमछा महिला के लिए साड़ी साया ब्लाउज सीनेटरई पैड और बच्चा के लिए पैंट शर्ट तथा वहां रहने वाली बच्ची के लिए फराक पैंट नाश्ता सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक जिसमें पोहा या अंकुरित चना मूंग एवं गुड़ तथा दो केले के साथ चाय खाना दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक जिसमें चावल दाल मौसमी सब्जी सलाद पापड़ अल्पाहारी नाश्ता शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक गुंजा छोटा पैकेट बिस्किट और चाय रात्रि का भोजन 7:00 बजे से 9:00 बजे तक जिसमें चावल रोटी दाल मौसमी सब्जी 200 मिलीलीटर दूध या फिर दूध से बनी खीर यह सब वहां पर सुविधा उपलब्ध है और जब वह व्यक्ति अपने घर जाएंगे तो सारा सामान अपने साथ लेकर जा सकते हैं और यदि किसी तरह का परेशानी हो तो उसके लिए एक जनहित में जारी नंबर किया गया है उस नंबर पर कॉल कर सकते हैं वह नंबर है 99343 88888 यह नंबर पर कॉल करके अपना शिकायत कर सकते हैं.
लॉक डाउन की वजह से छोटे किसान और गरीब किसान को आ रही परेशानियों को देखते हुए पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा जो 6000 की राशि साल में दी जाती है उस की पहली किस्त किसानों को दे दिया गया है यह जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट करके जानकारी दी जिससे छोटे किसानों और गरीबों किसानों को बहुत राहत मिला है इस जारी लॉक डाउन में और मैं बताते चलो कि जो किसान कृषि ऋण भी लिए हैं उनको भी इस 3 महीना में इंटरेस्ट नहीं लिया जाएगा इसकी भी राहत सरकार के द्वारा दी गई है और किसान पीएम किसान योजना का रजिस्ट्रेशन किस प्रकार से कर सकते हैं इसको पूरा सुने और जानकारी को ले
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से पप्पू कुमार से बातचीत की। बातचीत में पप्पू कुमार ने बताया कि इनका ग्राम मानिकपुर प्रखंड चंडी हैं और इनको मेरी आवाज मेरी पहचान सुनना काफी पसंद है साथ ही उन्होंने बताया कि निर्मला कुमारी द्वारा ही अठाइस मार्च दो हज़ार बीस को प्रसारित किया गया खबर जिसमे किसान भाइयों एवं बहनों के लिए जानकारी दी गयी थी कि उनके फसल की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार सहायता राशि दे रही है उसके लिए आवेदन किया जा रहा है।इस खबर को पप्पू कुमार ने सुना और उस पर इन्होंने अपना आवेदन किया है और उनका कहना है कि उनका आवेदन जल्दी स्वीकृत हो जाएगा और उनको इसका लाभ जल्दी मिल जाएगा। साथ ही उनका कहना है कि यहां पर जितने भी प्रोग्राम चलते हैं वह काफी उपयोगी होते हैं ऐसे तो यह प्रोग्राम महिलाओं के लिए है लेकिन वह काफी पसंद करते है और वह कहते हैं कि इससे बहुत ही जानकारियां मिलती है जो काफी उपयोगी होती हैं।
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से मेरी आवाज मेरी पहचान के माध्यम से निर्मला कुमारी यह बताना चाहती हैं कि शांति की कहानीउन्हें बहुत अच्छा लगा उसमें शांति के प्रति जो उसके ससुराल वाले का प्यार था उससे मैं बहुत खुश हूं इस खास करके उसकी सासू मां से हिस्से की शांति को यह नहीं लग रहा था कि हम ससुराल में है हाजी स्तर से शांति के प्रति अपनी बेटी को से लगाव रखते थे उसी तरह से हर पिता को रखना चाहिए अपनी बेटी के प्रति लगाव यह नहीं कि वह पराया धन है उसे हम अच्छा से पढ़ा लिखा करके क्या करेंगे यदि बेटी पढ़ी लिखी होती है तब उसका इज्जत बढ़ता है सम्मान बढ़ता है समाज में नाम होता है और खास करके हमें सुधा के साथ जो शांति का अच्छा प्यार था एक बहन कि जैसा वह बहुत अच्छा लगा
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता कुमारी ने बताया कि एक राष्ट्र एक कार्ड योजना के अंतर्गत भारत के किसी भी राज्य के कार्ड धारक को किसी भी राज्य में राशन कार्ड की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। केंद्र सरकार ने शुक्रवार से इस योजना को शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत फिलहाल 16 राज्य में इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे 16 राज्य में है आंध्र प्रदेश गोवा गुजरात हरियाणा झारखंड केरल कर्नाटक मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान तेलगाना त्रिपुरा बिहार पंजाब हिमाचल प्रदेश तथा केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली के लाभार्थी आपस में राशन की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। 1 मई से समान वितरण में गेहूं और चावल वितरित होगा अंत्योदय कार्ड धारकों श्रमिकों व मजदूरों को वितरण निशुल्क होगा इसके बाद 15 तारीख से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में निशुल्क वितरण शुरू किया जाएगा जिसमें सभी कार्ड धारको को कार्ड में सदस्यों के आधार पर प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा इस योजना के अंतर्गत देश में कहीं भी फंसे नागरिक किसी भी राज्य का कार्ड और किसी भी राज्य में रहकर लाभ ले सकेंगे तो लॉक डॉन में उन्हें काफी है इस योजना से सुविधा प्रदान होगी जोकि काफी सराहनीय है
मेरी आवाज मेरी पहचान की माध्यम से मैं बताना चाहती हूं कि लॉक डॉन की वजह से जो किसान भाई बहन अपने फसल क्षतिपूर्ति का आवेदन नहीं डाल पाए हैं उनके लिए एक बहुत बड़ा सुनहरा अवसर मिला है जो कि 4 मई से 11 मई तक होगा अपना आवेदन डाल सकते हैं और फसल क्षतिपूर्ति का लाभ ले सकते हैं
Transcript Unavailable.