बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से संगीता देवी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि सभी गांव और सभी घरों में जा जाकर जीविका दीदी के द्वारा सर्वे किया जा रहा है जी दीदी का राशन कार्ड बना हुआ है और जिनका नहीं बना हुआ है सब का समूह के द्वारा सर्वे किया जा रहा है और सर्वे के आधार पर उनका राशन कार्ड का फॉर्म भर कर राशन कार्ड बनाया जा रहा है तो जो दीदी मेरी आवाज मेरी पहचान को सुन रही हैं जिनको बार-बार समस्या आ रही थी कि उनको राशन नहीं मिल रहा है उनको लॉक डॉन के कारण राशन कार्ड बना हुआ नहीं है काफी परेशानी आ रही थी तो वह दीदी के लिए यह खुशखबरी है कि वह अपनी बगल की सीएम दीदी से संपर्क करें और राशन कार्ड का फॉर्म भरकर जमा करें और इससे उनका राशन कार्ड बन जाएगा यही उनकी समस्या का समाधान है
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड सस्से निर्मला कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि बरहाणा गांव से दो दीदी का सवाल आया था कि लॉक डाउन के वजह से उन्हें बहुत परेशानी हो रहा और उनके पास राशन कार्ड भी नहीं है नहीं उनके यहां सर्वे हो रहा है तो इस पर सुनकर के बढ़औना कि वालंटियर मनीषा ने वार्ड सदस्य से जाकर के बात की और उन्होंने अपने वार्ड में सर्वे का काम करवाया
बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड से निर्मला कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि मेरी आवाज मेरी पहचान पर कई दीदी का सवाल आया था कि मुझे पीला कार्ड है और मुझे राशन नहीं मिल रहा है तो कोई दीदी बोले कि मेरा उजला कार्ड है जिसमें 6 व्यक्ति का नाम है और चार व्यक्ति का राशन देता है फिर उसमें राशन का पैसा ज्यादा लेता है तो यह सब को ले करके हमने डीलर दयाशंकर जी से बात किए तो उन्होंने क्या बताएं इसके लिए सुने मेरी आवाज मेरी पहचान धन्यवाद
निर्मला दीदी ने आज चंडी के एक 1cm से बात किया और उनसे जाना की कोरोना वायरस के कारण लोक डाउन जो लगा रखी है सरकार उसके द्वारा सरकार की जो नीति है वह कितनी अच्छी है और उससे किसको फायदा हो रहा है और उससे क्या-क्या परेशानी हो रही है आम जनता में उस पर क्या असर हो रहा है उस पर एक चर्चा किया गया जिसको आप सब सुने धन्यवाद