कुर्थिया गांव में आयी हुई निर्मला जी मेरी आवाज मेरी पहचान के माध्यम से बोल रही है कि भियो की बैठक का आयोजन हुआ है। इस बैठक के दौरान लोगों को बताया गया कि बच्चे के जन्म के एक घंटे बाद माँ का दूध पिलाना चाहिए और बच्चे को छः महीने तक सिर्फ माँ का ही दूध देना चाहिए। यदि बच्चा डेढ़ महीने का हो जाता है तो टीकाकरण कराना चाहिए और हर महीना 25 टिका, दूसरा - 3 महीने के बाद टीकाकरण और तीसरी - जब बच्चा 9 महीने का हो जाता है तो उसे एमआर का टिका लगवाना चाहिए , एवं 18 से 24 महीने पर बच्चे को टीकाकरण जरुरी होता है।