बिहार राज्य के जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड के सिमरतल्ला से करुणा सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि सिमरतल्ला थाना क्षेत्र के गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।साथ ही ग्रामीणों को जानकारी नहीं है की प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कैसे लिया जाये जिसके के अभाव में इन को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और ग्रामीणों को कच्चे मकानों में रहना पड़ रहा है। ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालय जाने में भी समय लगता है क्यूंकि वो काफी दूर है। अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के लोगों में शिक्षा का घोर अभाव जिसके कारण सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी नहीं पहुँच पाती है। इस क्षेत्र के बहुत बड़े अल्पसंख्यक अनुसूचित जाती और जनजाति के लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं और आज भी मिट्टी के माकानों में रहना पड़ रहा है। सरकार दवरा तो कहा जा रहा है कि सभी को आवास योजना का लाभ दिया जायेगा परन्तु जमीनी हकीकत को देखा जाये तो ये बहुत बड़ी समस्या बानी हुई है।