बिहार राज्य के जमुई जिला गिद्धौर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता डब्लू पंडित ने भाजपा नेता व समाजसेवी कुमार सुदर्शन सिंह जी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि कोरोना काल में ऐसी बहुत सी बच्चियाँ हैं, जो शिक्षा से वंचित रह गई। अब जब स्कूल खुल गए हैं ,तब भी लड़कियों के वापस स्कूल आने के प्रतिशत में कमी देखी जा रही है। इसका मुख्य कारण हैं, अभिभावक का आर्थिक हालात खराब होना। ऐसे में बच्चे घर की सहायता के लिए रोजगार में जुट जाती हैं। कई बार ऐसे परिवार के मनोबल को बढ़ाने और सहायता करने के लिए योजनायें संचालित की जाती हैं।बेटियाँ देश का भविष्य हैं। इन्हें जरूर पढ़ाना चाहिए। कुछ अभिभावक पुरानी सोच को आज भी रखते हैं, और बेटे-बेटी में फर्क करते हैं। यह बहुत ही गलत है,लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी चाहिए।