मध्यप्रदेश राज्य के जिला ग्वालियर से हमारे श्रोता साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जीवन में हमे कभी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए की जिससे जीवन में हमारा संकट खड़ा हो जाए। आगे कह रहे है कि बहुत से ऐसे इंसान है जो माँ बाप के खिलाफ एक दूसरे को भड़काते है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए

हाय फ्रेंड्स छिंदवाड़ा डिस्ट्रिक्ट मध्य प्रदेश से मैं कमलेश कुमार दुबे बोलल रहा हूँ हंड्रेड परसेंट ब्लाइंड मुझे साझा मंच मोबाइल वाणी के टीम से और साझा मंच पर जितने भी लोग आते हैं उनसे मैं बिनती करता हूँ की मुझे एक जानकारी अवश्य दें साझा मंच ख़ास करके मेरी मदद अवश्य करें मेरी जानकारी ये है की मैं राशन कार्ड विकलांगों का बनाना चाहता हूँ राशन कार्ड कैसे बनेगा कहा बनेगा और राशन कार्ड के लिए मुझे कौन कौन से डाक्यूमेंट्स उपयोगी होंगे और एक जानकारी और की मुझे राशन कार्ड का टोल फ्री नंबर अवश्य देने की कृपया करें और मैं बताना चाहूंगा की मेरा पैन कार्ड अभी अबतक बनवाया नहीं हूँ पैन कार्ड के लिए मुझे उपयोगी जानकारी दें और मुझे पैन कार्ड का टोल फ्री नंबर भी दें और ई श्रम कार्ड के बारे में भी मुझे साझा मंच के टीम से मुझे जानकारी चाहिए धन्यवाद मैं कमलेश कुमार साझा मंच को विराम देता हूँ

कमलेश कुमार मैं छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से बात कर रहा हूँ 100 प्रतिशत ब्लाइंड बनाने के लिए कई जगह गया फिर भी मुझे मेरा पैन कार्ड फिर भी मुझे मेरा पैन कार्ड के बारे कोई जानकारी नहीं मिली मैं टीम से अनुरोध करता हूँ कि मेरी सहायता करें और मुझे इस पैन कार्ड के देने की मदद करे या फिर मुझे पैन कार्ड टोल फ्री नंबर अवश्य प्रदान करें धन्यवाद

मध्य प्रदेश राज्य के जिला ओसांगाबाद से राकेश कुमार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि तथा मजदूरी का काम करते है उन्होंने सरकारी आवास योजना के लिए फॉर्म भरा था जिसका लाभ आज तक उन्हें नहीं मिल पाया है। आगे कह रहे है कि वो एक किराया के मकान में रहते है जिसका समय से उन्हें किराया देना पड़ता है जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

ग्रामवाणी के श्रोता ने साझा मंच के माध्यम से बताया कि वो मध्य प्रदेश से है और बिहार की 1090 जैसी योजना जो महिलाओं के लिए है। ऐसी योजना मध्य प्रदेश में भी चाहते है। इससे महिलाओं को पढ़ने में आसानी होगी और वो सुरक्षित भी रहेंगी

हम अमिताभ कुमार, ग्राम दुल्लापुर पोस्ट अवधे थाना सतपुरा , हम जानना चाहते है कि सुकन्या योजना के बारे में ,यदि सुकन्या योजना हम खाता खोलवा लें तो हमें इससे कितना दिन हमें पैसा जमा करना और कितना दिन के बाद हम कितना पैसा सुकन्या योजना से मिलेगा ?इसके बारे हमें जरूर निवेदन है कि विस्तार से हमें बतावे ,बहुत बहुत धन्यवाद।

नमस्कार दोस्तों मैं राकेश सक्सेना। मैं एक दिव्यांग व्यक्ति हूँ। दोस्तों पहले मैं कमाने खाने के लिए रेलवे पर खिलोने बेचता था। बाद में इसका काम ठेकेदारों को मिल गया। सरकारी राशन से काम नहीं चलता है इसलिए रोजगार तो चाहिए ही

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.