हेलो मैं आरती बोल रही हूँ यूपी प्रतापगढ़ से ,मैं दोनों आँख से ब्लाइंड हूँ ,मुझे सरकारी नौकरी चाहिए इसके लिए जानकारी चाहिए हमें ,धन्यवाद

मेरा नाम ननकूले है, मैं ग्राम मड़ौली, पोस्ट संग्रामगढ़, तहसील कोंडा, जिला प्रतापगढ़ से बोल रहा हूँ , मैं दोनों आँखों से ब्लाइंड हूँ, मैं ये जानकारी लेना चाहता हूँ यूडीआईडी कार्ड हेल्प लाइन नंबर हो मोबाइल वाणी पर रिकॉर्ड करें।

मेरा नाम ननकूले है ,मैं उत्तर प्रदेश, ग्राम मड़ौली, पोस्ट संग्रामगढ़, तहसील कुंडा, जिला प्रतापगढ़ से बोल रहा हूँ यह जानकारी लेना चाहता हूँ, बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनेगा?

मेरा नाम नरकुले है ,मैं ग्राम मड़ौली, पोस्ट संग्रामगढ़, तहसील कुंडा, जिला प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश से बोल रहा हूँ,मैं दोनों आखों से ब्लाइंड हूँ, मैं जानकारी लेना चाहता हूँ, आधार कार्ड और यूडीआईडी कार्ड में क्या क्या लाभ मिलेगा?

मेरा नाम नलकुल्ले है ,मैं उत्तरप्रदेश यूपी ,ज़िला प्रतापगढ़ का रहने वाला हूँ ,मैं ये जानना चाहता हूँ कि मैं दोनों आंख से ब्लाइंड हूँ तो आवास कैसे मिलेगा। क्या जिसकी शादी हो गई हो क्या उसी को मिलता है ,बिना शादी वाले लोग को नहीं मिलेगा .

नमस्कार मैं प्रिंस कुमार, उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ से। साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मैं यह जानना चाहता हूँ कि जो आधार कार्ड में जो नंबर है हिंदी में करने के बाद उसमे आधार कार्ड कैसे चेक करें कि बन गया है मेरा ?

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ ज़िला के कालाकांकड़ प्रखंड के थाना नवाबगंज से गीता देवी ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि दृष्टिबाधित व्यक्तियों को रिचार्ज करने में बहुत समस्या होती है ,इसलिए कंपनी द्वारा रिचार्ज सस्ता करवाई जाए। साथ ही सरसो तेल का दाम पर भी सरकार को विचार करना चाहिए। गीता कहती है कि कुशवापुर चौराहा से प्रतापगढ़ जाने के लिए सरकारी बस की कोई सुविधा नहीं है ,प्राइवेट बस के अलावा यातायात के और को कोई साधन नहीं है ,सरकार को इस पर भी ध्यान देना चाहिए

उत्तरप्रदेश राज्य के प्रतापगढ़ से प्रिंस कुमार ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी लोगों को शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ दे रहे है

नमस्कार साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से मैं ननकूले पूरी तरह से विकलांग हूँ दोनों आँखों से ब्लाइंड मैं उत्तरप्रदेश यूपी डिस्ट्रिक्ट प्रतापगढ़ से बोल रहा हूँ मैं ये जानकारी लेना चाहता हूँ कि विकलाँगों के लिए राशन कार्ड कैसे बनेगा

नमस्कार साथियों मेरा नाम ननकूले है मै उत्तर प्रदेश डिस्ट्रिक्ट प्रतापगढ़ मैं दोनों आँखों से ब्लाइंड हूँ। मैं ये जानकारी लेना चाहता हूँ कि विकलांग राशन कार्ड कैसे बनेगा ?