उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अखिल,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बिजनौर ग्राम में लोगों को पानी के लिए मोटर चलाते है। गाँव में पानी नहीं आता है ,चापाकल तो लगा है लेकिन गन्दा पानी आता है। जिनके पास मोटर लगा हुआ है उन्हें तो पानी मिल जाता है लेकिन जिनके यहाँ नहीं है वो गन्दा पानी पिने को मज़बूर है। एक ही चापाकल है जिससे स्वच्छ पानी आता है लेकिन वो बाउट दूर है ,ऐसे में ग्रामीणों को बहुत समस्या होती है।

लखनऊ जिला से अतुल बात कर रहा हूँ. दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों की उम्र कितनी होनी चाहिए।

मैं लखनऊ ज़िले से अखिल बात कर रहा हूँ मेरे को यह जानकारी चाहिए कि उत्तरप्रदेश सरकार ने विकलांगों के लिए कितने रूपए पेंशन योजना लागू किये है दिव्यांग पेंशन योजना में कितने रूपए आते है और मैं एक जानकारी और चाहता हूँ कि विकलांग लोगों को अगर पेंशन चाहिए होता है तो उनके कितने उम्र होना चाहिए उत्तरप्रदेश में

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से अखिल ,साझा मंच के माध्यम से कह रहें है कि ई श्रम कार्ड के अकॉउंट में पैसे आ रहें हैं। किसी की भी खाते में पैसे नहीं आये है।

मेरा नाम अखिल है मैं यूपी के लखनऊ ज़िले से बात कर रहा हूँ और मेरा एक दोस्त है जिसके घर में पहले जो राशन मिलता है ,उस घर में मतलब पाँच लोगों का नाम चढ़ा हुआ था इन लोगों ने पता नहीं क्या किया तीन लोगों का नाम काट कर अब दो लोगों का राशन मिल रहा है ये कम से कम एक साल से दिक्कत बनी हुई है मेरे दोस्त के वहाँ तो मैं ये जानना चाहता हूँ कि इसका सलूशन कैसे होगा वो लोग बहुत गरीब है तो उनलोग को कोई सलूशन बताए

नमस्कार मैं अखिल बात कर रहा हूँ यूपी के लखनऊ ज़िले से और साझा मंच मोबाइल वाणी पे एक प्रश्न है मेरा कि दृष्टिबाधित लोग क्या उनका एयरोप्लेन पास बनता है मतलब उनका हवाई जहाज़ के लिए भी कुछ बनता है कुछ पास वगेरा जैसे रेलवे पास होता है वैसे

मेरा नाम अतुल है मैं पूर्ण रूप से दृष्टिहीन लखनऊ से बात कर रहा हूँ मैं साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से ये जानना चाहता हूँ की अगर मुझे अपना यूडीआईडी कार्ड बनवाना है तो उसका टोल फ्री नंबर क्या है

हेलो फ्रेंड्स ,माई नेम इज़ राहुल यादव ,मैं यूपी के लखनऊ ज़िले से बात कर रहा हूँ। मैं साझा मंच मोबाइल वाणी की टीम से एक सवाल पूछना चाहता हूँ। सवाल मेरा यही है कि ई श्रम कार्ड कैसे बनता है। ई श्रम कार्ड बनाने के लिए हमें क्या टर्म्स एंड कंडीशंस फॉलो करने पड़ते है,मुझे इसकी जानकारी चाहिए । मतलब ई कार्ड के लिए हम कहाँ कहाँ से आवेदन कर सकते है

उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ ज़िला से सविता ,साझा मंच मोबाइल वाणी के माध्यम से एक शायरी प्रस्तुत कर रही है

उत्तरप्रदेश राज्य, लखनऊ जिला से फरहान साझा मंच के माध्यम से कह रहें हैं, पशु को सड़क पे छोड़ने वालों पे कार्रवाई होनी चाहिए क्यूंकि ऐसे पशु से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है.